शाहजहांपुर, । 28 साल पहले महिला से दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपित ट्रक चालक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपित पहले ही जेल जा चुका है। डीजीपी डीएस चौहान ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। आइजी पहले ही 25 हजार रुपये का पुरस्कार दे चुके हैं। लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने चार मार्च 2021 को सदर बाजार थाने में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर दो सगे भाई सदर थाना क्षेत्र के मामूड़ी मुहल्ला निवासी ट्रक चालक नकी हसन उर्फ ब्लेडी व उसके भाई रजी के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया था। पुलिस ने बुधवार को स्टेशन राेड से नकी को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा लिखे जाने के बाद से वह फरार था।पुलिस को उसकी लोकेशन ओडिशा में मिली थी। जिसके बाद वहां भी टीम भेजी गई थी, लेकिन शिकंजा कसने पर आरोपित नेपाल चला गया था। दो दिन पहले दिल्ली गया था। वहां से पत्नी व बच्चों को लेकर सुबह घर महमंद हद्दफ जा रहा था। तभी स्टेशन रोड पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस मुकदमे में नामजद नकी के भाई रजी उर्फ गुड्डू को पुलिस एक अगस्त को गिरफ्तार कर चुकी है।महिला का आरोप है कि 13 वर्ष की थी तो सदर क्षेत्र के एक मुहल्ले में अपनी बहन व बहनोई के पास रहती थी। उसे अकेला पाकर मामूड़ी मुहल्ला निवासी ट्रक चालक नकी हसन उर्फ ब्लेडी व उसके भाई रजी उर्फ गुड्डू ने घर आकर कई बार दुष्कर्म किया था। जिससे वह गर्भवती हो गई थी।नौ माह बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपित नकी हसन उर्फ ब्लेडी व महिला के बेटे की डीएनए जांच कराई थी। सात अप्रैल 2022 को यह रिपोर्ट आई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म की पुष्टि भी हो गई थी। महिला का बेटे का डीएनए नकी हसन से मिला था।
» वाहनों का फर्जी बीमा करने वाला एजेंसी मालिक गिरफ्तार
» सीढ़ी गैंग के सात बदमाश गिरफ्तार
» बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पांच गिरफ्तार
» पेट्रोल पंप सेल्समैन व ग्राहकों में जमकर चले लाठी-डंडे
» बेटे से परेशान बुजुर्ग मां ने ओवरहेड टैंक पर चढ़कर जान देने का किया प्रयास
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ