यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े पंखिया गिरोह के चार बदमाश


🗒 सोमवार, अगस्त 22 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े पंखिया गिरोह के चार बदमाश

शाहजहांपुर, ।  शाहजहांपुर में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस की पंखिया गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। नकब लगाकर चोरी करने में माहिर इस गिराेह में शामिल तीन बदमाश बदायूं जिले के हैं। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से चाेरी का माल भी बरामद किया हैं।मदनापुर थाना क्षेत्र के पंखा खेड़ा गांव निवासी रंजिश खां गिरोह बनाकर शाहजहांपुर एटा समेत प्रदेश के कई जिलों में नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। सोमवार को एसओजी प्रभारी रोहित कुमार सिंह ककराला के खेतों में कुछ संदिग्ध देखें जाने की सूचना मिली। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस टीम वहां पहुंची।पुलिस टीम को देखते ही वहां मौजूद लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस कर्मियों में हलचल मच गई। आनन फानन में पुलिस कर्मियाें ने मोर्चा संभालते हुए सूचना सदर थाने को दी। सूचना मिलते सदर थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने चारों ओर से बदमाशों की घेराबंदी कर ली।जिसके बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों में रंजिश खां के अलावा बदायूं जिले उसहैत थाना क्षेत्र के जटहा गांव निवासी मितलासी, बदायूं  जिले के ही सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आवास विकास मुहल्ला निवासी यशपाल व इसी जिले के हजरतपुर थाना क्षेत्र के गढ़िया पैगम्बरपुर हर्रिमपुर गांव निवासी राहुल तोमर हैं।एसपी एस आनंद ने बताया कि यह गिरोह एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के शिकारीपुर व खजनी गांव समेत कई अन्य जिलों में नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इनके पास से दो तमंचे, चोरी किए गए सोने व चांदी के जेवर भी इन लोगों के पास से बरामद किये हैं।