शाहजहांपुर, । : शाहजहांपुर में चोरी के शक मेें अनुसूचित जाति के बालक को गांव के ही एक युवक ने बिजली के खंभे में बांधकर पीट दिया। पुलिस ने आरोपित पर कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित को ही चाैकी से टरका दिया। बालक को खंभे से बांध कर पीटने का वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।कलान थाना क्षेत्र के बाराकला गांव निवासी अनुसूचित जाति के राकेश कुमार का बेटा शिवम 21 अगस्त को खेत से भूसा लेकर घर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही मुकेश कुमार ने उसे रोक लिया। आरोप लगाया कि शिवम ने उसके घर में घुसकर पैंट की जेब से रुपये चोरी कर लिये।इसके बाद शिवम को बिजली के खंभे में रस्सी से बांधकर पीटा गया। राकेश ने बताया कि जब मुकेश की शिकायत करने बाराकला चौकी पहुंचे तो वहां पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसे टरका दिया। शुक्रवार को खंभे में बंधे शिवम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया।सीओ मस्सा ने भी गांव पहुंचकर पूरा घटनाक्रम पता किया। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वायरल वीडियो की भी जांच कराई जाएगी।
» पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े पंखिया गिरोह के चार बदमाश
» शौचालय के बाहर लटका मिला बंदी का शव
» 28 साल पुराने सामूहिक दुष्कर्म केस का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
» वाहनों का फर्जी बीमा करने वाला एजेंसी मालिक गिरफ्तार
» सीढ़ी गैंग के सात बदमाश गिरफ्तार
» कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, तीन गिरफ्तार
» किशोरी को बंधक बना नौकर ने किया दुष्कर्म
» तंत्र क्रिया में चाची ने ही की थी दो साल के मासूम की हत्या, तांत्रिक भी गिरफ्तार
» चोरी के शक में बालक को खंभे से बांधकर पीटा
» पिता ने की दो बेटियों की हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर दी जान
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ