यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

शाहजहांपुर से कल शुरू होगी कांग्रेस की न्याय यात्रा, नहीं मिली अनुमति


🗒 रविवार, सितंबर 29 2019
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
शाहजहांपुर से कल शुरू होगी कांग्रेस की न्याय यात्रा, नहीं मिली अनुमति

चिन्मयानंद प्रकरण के सहारे अब कांग्रेस प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी मुहिम छेड़ना चाहती है। न्याय यात्रा के नाम से सोमवार को पार्टी की पदयात्रा शाहजहांपुर से शुरू हो रही है, जो कई पड़ाव कर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास करेगी और सात अक्टूबर को लखनऊ पहुंचकर प्रदर्शन करेगी। हालांकि पद यात्रा को लेकर पार्टी व प्रशासन के बीच टकराव जैसे हालात बनने लगे हैं। प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए अनुमति देने से इन्कार दिया। वहीं, पार्टी पदाधिकारी इस बात पर अड़े हैं कि आयोजन करेंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही अनुमति के लिए आवेदन कर दिया था।शाहजहांपुर के डीएम इंद्र विक्रम सिह ने कहा कि यात्रा की अनुमति के लिए सात दिन पहले आवेदन करना पड़ता है, जबकि कांग्रेस के नेताओं ने ऐसा नहीं किया है। त्योहार भी शुरू हो गए है। ऐसे में अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं शाहजहांपुर के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कौशल मिश्र का कहना है कि यात्रा की अनुमति से संबंधी सभी औपचारिकता पूरी की गई है। नगर मजिस्ट्रेट ने भी अनुमति देने का भरोसा दिया है। कांग्रेस विधानमंडल दल की उपनेता आराधना मिश्रा ने प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सोमवार को शाहजहांपुर से महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगी। उसके बाद लखीमपुर और सीतापुर में कई पड़ाव करते हुए सात अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी। उनका कहना था कि सरकार दुष्कर्म के आरोपित पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को बचाने का प्रयास कर रही है। पीड़ित छात्रा को जेल भेज दिया गया है। उसके पिता ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा को पत्र लिखकर न्याय दिलाने की प्रार्थना की है। प्रियंका के निर्देश पर ही यह यात्रा निकाली जा रही है। इसमें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। उधर, शाहजहांपुर में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार ने बताया कि यह पदयात्रा पांच हजार कार्यकर्ताओं के साथ शुरू होगी। यहां से महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा जितिन प्रसाद अन्य बड़े नेता व यूथ लीडर साथ में रहेंगे। सभी जिलों के जिलाध्यक्ष व प्रमुख कार्यकर्ताओं को इसके लिए शाहजहांपुर बुलाया गया है।30 सितंबर (सोमवार) को सुबह दस बजे शहीद स्मारक, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय शाहजहांपुर के सामने से शुरुआत और उचैलिया में रात्रि विश्राम। एक अक्टूबर को उचैलिया से चलकर बेबे का कॉलेज लखीमपुर में रात्रि पड़ाव। दो अक्टूबर को लखीमपुर से चलकर महोली सीतापुर में प्रवास। तीन अक्टूबर को महोली से चलकर सीतापुर में ही रात्रि विश्राम। चार अक्टूबर को सीतापुर में भ्रमण के बाद कमलापुर में ठहराव। पांच अक्टूबर को कमलापुर से चलकर सीतापुर के अटरिया में पड़ाव। छह अक्टूबर को अटरिया से कूच लखनऊ के मड़ियांव में अंतिम पड़ाव। सात अक्टूबर को लखनऊ में यात्रा का समापन होगा।

शाहजहाँपुर से अन्य समाचार व लेख

» चोरी के शक में बालक को खंभे से बांधकर पीटा

» पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े पंखिया गिरोह के चार बदमाश

» शौचालय के बाहर लटका मिला बंदी का शव

» 28 साल पुराने सामूहिक दुष्‍कर्म केस का मुख्‍य आरोपित गिरफ्तार

» वाहनों का फर्जी बीमा करने वाला एजेंसी मालिक गिरफ्तार

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l