शाहजहांपुर , : शाहजहांपुर के टापटेन अपराधी को पुलिस ने बुधवार देर रात आबादी के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किए।रामचंद्र मिशन थाना क्षेऋ के नई बस्ती रेती मुहल्ला निवासी आशीष तिवारी जिले का टापटेन अपराधी है। उस पर रामचंद्र मिशन थाने के अलावा पीलीभीत जिले के सोनगढ़ी थाने में गैरइरादतन हत्या, चोरी, जानलेवा हमला, डकैती समेत 21 मुकदमा दर्ज है। उसके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की थी। पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। बुधवार देर रात सूचना मिली कि आशीष ख्वाजा फिरोज मुहल्ले में घूम रहा है।पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आशीष भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि आशीष कुख्यात अपराधी थी। वह क्षेत्र में लगातार दहशत फैलाने का प्रयास कर रहा था। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ