शाहजहांपुर, । शाहजहांपुर में बीमार मां की जिंदगी बचाने के लिए अपना खून देने के बाद युवक खुद फंदे पर लटक गया। शव घर से कुछ दूर पाकड़ के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। आत्मघाती कदम उठाने के पीछे कारण पता नहीं चल सका है।क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी आकाश कुमार सिंह की बुजुर्ग मां भगवती देवी कई दिनों से राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती है। उन्हें खून की कमी होने के साथ ही कई अन्य बीमारियां है। बुधवार दोपहर में जब उन्हें खून की जरूरत पड़ी तो चार भाइयों में सबसे छोटे आकाश मां को खून देने के लिए पहुंच गए। खून देने के बाद शाम को वह स्वजन को यह बताकर घर चले गए कि परिवार में चचेरी बहन की शादी है।शादी समारोह में शामिल होने के कुछ देर बाद आकाश का शव घर से कुछ दूर पाकड़ के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका देखा गया। स्वजन को जब इसकी जानकारी हुई तो वह आकाश को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आकाश की मौत से शादी की खुशियां भी मातम में बदल गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। हालांकि उन्होंने इसके पीछे किसी वजह की जानकारी से इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि आकाश मानसिक रूप से परेशान भी रहते थे।आकाश ने आत्महत्या क्यों इसका कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है। स्वजन भी किसी तरह का आरोप नहीं लगा रहे है। स्वजन ने सिर्फ पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा है। कमल सिंह, प्रभारी निरीक्षक
» दो अंतरराज्यीय आटोलिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइकें भी हुईं बरामद
» सिलबट्टे से कूचकर की पत्नी की हत्या
» मुठभेड़ पकड़े गए चार गौ हत्यारे, तमंचा कारतूस किया बरामद
» सुरक्षा गार्ड की मौत पर परिजनाें ने किया बवाल
» भैंस के दूध न देने पर तांत्रिक ने महिला से ठगे 20 हजार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ