यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

हॉस्टल में छात्रा का बना अश्लील वीडियाे, खाया जहर


🗒 गुरुवार, दिसंबर 16 2021
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
हॉस्टल में छात्रा का बना अश्लील वीडियाे, खाया जहर

शाहजहांपुर, । शाहजहांपुर के तिलहर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के महिला छात्रावास में छात्रा का अश्लील वीडियो बनवाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना से क्षुब्ध छात्रा ने जहां जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। वहीं छाेड़े अपने सुसाइड नोट में छात्रावास की वार्डन सहित आधा दर्जन छात्राओं पर गंभीर आरोप लगाए है।जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।हालांकि मामले में आरोपित वार्डन लगाए गए आरोप से साफ इनकार कर रही है।वहीं कॉलेज प्रशासन भी मामले में छात्रा को न्यूरो का मरीज बता रहा है।दरअसल बस्ती जिले की रहने वाली युवती पालिटेक्निक कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। जो कॉलेज के ही छात्रावास में रहती है। उक्त छात्रा ने गुरूवार को जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। लेकिन हालत बिगड़ने पर जहां उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें सुसाइड का प्रयास करने वाली छात्रा ने आत्महत्या की वजह लिखते हुए हॉस्टल की वार्डन पर काफी गंभीर आराेप लगाए है।छात्रा द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट की मानें ताे हॉस्टल की वार्डन उसे प्रताड़ित करती है।छात्रा ने वार्डन के इशारे में आधा दर्जन सहपाठी छात्राओं पर स्वयं के साथ मारपीट करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।पीड़ित छात्रा ने हॉस्टल की वार्डन पर कुछ छात्राओं द्वारा नहाते समय अश्लील वीडियो बनवाने का आरोप लगाया है।इसके साथ ही उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देने का भी गंभीर आरोप लगाया है।जिससे परेशान होकर उसने जान देने का प्रयास करने की बात लिखी है।मामले में हॉस्टल की वार्डन ने छात्रा द्वारा सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों से साफ इनकार किया है।उन्होंने छात्रा के आरोपों को बे बुनियाद बताया है।वहीं कॉलेज के प्राचार्य संतोष कुमार सिंह का कहना है कि मामले को अनुशासन समिति को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रा को न्यूरो संबंधी दिक्कत है। उसका डाक्टर से इलाज चल रहा है।हालांकि छात्रा के परिजनों को खबर कर दी गई है।

शाहजहाँपुर से अन्य समाचार व लेख

» चोरी के शक में बालक को खंभे से बांधकर पीटा

» पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े पंखिया गिरोह के चार बदमाश

» शौचालय के बाहर लटका मिला बंदी का शव

» 28 साल पुराने सामूहिक दुष्‍कर्म केस का मुख्‍य आरोपित गिरफ्तार

» वाहनों का फर्जी बीमा करने वाला एजेंसी मालिक गिरफ्तार

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l