शाहजहांपुर, विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अवैध शराब का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी शहर से लेकर गांव तक भट्टियां धधक रही है। पुलिस ने मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक 10 महिलाओं समेत 40 लोगों को अवैध शराब बनाते पकड़ लिया। जिनके पास से 656 लीटर शराब के अलावा आठ हजार लीटर से अधिक लहन बरामद किया।लहन पुलिस ने मौके पर ही नष्ट करा दिया। एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि मदनापुर पुलिस ने 180 लीटर शराब के साथ दस महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। महिलाएं मदनापुर थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव की रहने वाली हैं। जो काफी समय से अवैध शराब बना रही है। इसके अलावा 145 लीटर शराब चौक कोतवाली पुलिस ने बरामद करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह सदर, पुवायां, सेहरामऊ, खुटार, परौर , कलान , मिर्जापुर , अल्हागंज , रोजा थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने कार्रवाई की है।
» दो अंतरराज्यीय आटोलिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइकें भी हुईं बरामद
» सिलबट्टे से कूचकर की पत्नी की हत्या
» मुठभेड़ पकड़े गए चार गौ हत्यारे, तमंचा कारतूस किया बरामद
» सुरक्षा गार्ड की मौत पर परिजनाें ने किया बवाल
» भैंस के दूध न देने पर तांत्रिक ने महिला से ठगे 20 हजार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ