शाहजहांपुर , शाहजहांपुर के जलालाबाद में प्रेमी युगल को गोली मार दी। जिसके चलते जहां प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया। युवती के परिजनों ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए है। वहीं मामले में आनर किलिंग की संभावना जताई जा रही है। मामले में पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरु कर दी है।मामला एक गांव का है। जहां रहने वाला एक युवक जलालाबाद में किराने की दुकान पर काम करता है। सोमवार दोपहर बाद घर पर खाना खाने जा रहा था, आरोप है कि शाम चार बजे घर से पहले उसे गांव मे रहने वाली युवती के स्वजन ने अपने घर में खींच लिया। जहां उस पर धारदार हथियारों से वार किया फिर उसके पेट में गोली मार दी। प्रेमी को पिटता देख प्रेमिका उसे बचाने आई तो उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी।इस दौरान युवती के पिता के पैर में भी गोली लग गई। घटना के बाद युवती के भाई व पिता थाने पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि आरोपित युवक ने घर में घुसकर फायरिंग की। जिसमें युवती की मौत हो गई। उसके बाद उसने स्वयं को भी गोली मार ली।जबकि युवक के स्वजन ने युवती के परिजनों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया हैं। मामले में प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह ने बताया कि वह मौके पर हैं। जानकारी जुटाने के बाद ही कुछ बता सकेंगे।
» दो अंतरराज्यीय आटोलिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइकें भी हुईं बरामद
» सिलबट्टे से कूचकर की पत्नी की हत्या
» मुठभेड़ पकड़े गए चार गौ हत्यारे, तमंचा कारतूस किया बरामद
» सुरक्षा गार्ड की मौत पर परिजनाें ने किया बवाल
» भैंस के दूध न देने पर तांत्रिक ने महिला से ठगे 20 हजार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ