शाहजहांपुर , शाहजहांपुर में बुधवार को ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से हुई मौत के मामले में परिजनों ने फैक्ट्री गेट के सामने शव रखकर मुआवजा दिलाने की मांग की।इस मामले में जहां पुलिस ने परिजनोंं को समझा बुझाकर शांत करा दिया है।वहीं दो घंटे बाद शव फैक्ट्री गेट से हट सका।कांट थाना क्षेत्र के नगला बनवारी गांव निवासी राघवेंद्र कांट-जलालाबाद मार्ग स्थित कृभको फर्टिलाइजर में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात थे। मंगलवार देर रात ड्यूटी के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे राघवेंद्र के स्वजन उन्हें गंभीर अवस्था में बरेली लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।बुधवार को बरेली से शव लाने के बाद स्वजन ने फैक्ट्री गेट पर उसे रख दिया। इसके बाद मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे मौके पर भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे राघवेंद्र के स्वजन को शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि हादसा किस वाहन से हुआ इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। स्वजन जो तहरीर देंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
» दो अंतरराज्यीय आटोलिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइकें भी हुईं बरामद
» सिलबट्टे से कूचकर की पत्नी की हत्या
» मुठभेड़ पकड़े गए चार गौ हत्यारे, तमंचा कारतूस किया बरामद
» भैंस के दूध न देने पर तांत्रिक ने महिला से ठगे 20 हजार
» शराब के लिए युवक ने हसिया से की मां की हत्या
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ