सिद्धार्थनगर, । सिद्धार्थनगर सदर थाना क्षेत्र के कोड़राग्रांट के टोला इस्लामनगर निवासी 60 वर्षीय रोशनी नामक महिला की गोली लगने से शनिवार की देर रात मौत हो गई। स्वजन का आरोप है कि देर रात 15 से 20 पुलिसकर्मी घर आए। मृतका के बेटे अब्दुल रहमान को बिना कारण बताए लेकर जाने लगे तो महिला ने इसका विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने गोली चला दी। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव है। पुलिस ने गांव में डेरा डाल दिया है और किसी भी व्यक्ति को गांव में आने जाने की इजाजत नहीं है।बेटे को लेकर जाने का कारण पूछा, आरोप है कि इससे नाराज पुलिस ने गोली चला दी। वह महिला की पीठ दाहिने तरफ लग गई। महिला ने तत्काल दम तोड़ दिया।स्वजन उसे लेकर मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में आए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाक्टर शैलेन्द्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी है।पुलिस ने गांव में डेरा डाल रखा है। किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। गांव जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है।कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस इसी सिलसिले में दोबारा छापेमारी करने गई। विरोध होने पर किसी ने गोली चला दी। मृतक के पति अतीकुर्रहमान का कहना है कि विरोध के बावजूद पुलिस उसके बेटे को लेकर चली गई है।
» 35 हजार का अंतरजनपदीय इनामियां गिरफ्तार
» नवनिर्वाचित सपा विधायक समेत 250 पर मुकदमा दर्ज
» सिद्धार्थनगर से 25 को PM मोदी करेंगे सात मेडिकल कालेजों का लोकार्पण: CM योगी
» सिद्धार्थनगर में रहस्यमय विस्फोट, एक की मौत- एक गंभीर
» सिद्धार्थनगर में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पलटी- एक ही परिवार के पांच समेत छह की मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ