सिद्धार्थनगर, । सिद्धार्थनगर जिले में एसओजी, सर्विलांस व मिश्रौलिया पुलिस की संयुक्त टीम ने बसों में यात्रियों से एवं घरों में चोरी की घटना करने वाले बहेलिया गैंग के छह सदस्यों को मधवापुर पुल के पास से गिरफ्तार कर किया है। इनके पास से चोरी का सोना, चांदी के आभूषण,दो अदद तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस एवं चाकू, छह मोबाइल, 3500 रुपये नकद, आधार कार्ड आदि बरामद बरामद किया है। यह जानकारी एसपी डा. यशवीर सिंह ने शनिवार को दी। वह पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने इस सफलता पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।एसपी डा. सिंह ने बताया कि सदर, चिल्हिया और ढेबरूआ थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई थी। इसके पर्दाफाश के लिए एसओजी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। टीम ने सुबह पुल के पास से छह अन्तरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी यहां से भागने की फिराक में थे। एसपी डा. सिंह ने बताया कि पूछताछ में पुलिस टीम को पकड़े गए सदस्यों ने बताया कि हम लोग बहेलिया गैंग का संचालन करते हैं।गैंग लीडर अनिल बहेलिया है। जिसको हम लोग गुरू नाम से बुलाते हैं। हम लोग अलग-अलग जनपदों में जाकर किराये का मकान लेते हैं और वहां से बस अड्डों पर जाकर रेकी करते हैं। जब कोई महिला बैंग इत्यादि लेकर बस में बैठती है, तब हम भी उसी बस में बैठ जाते हैं। मौका देखकर उनका सामान बैग इत्यादि चुरा लेते हैं। बैग का लाक तोड़ने के लिए मास्टर चाबी का प्रयोग करते हैं। फेवीक्विक से अंगुली पर माइक्रो ब्लेड चिपका कर सवारियों को उतरते समय उनका पर्स, बैग काटकर आभूषण-पैसा इत्यादि चुरा लेते हैं।पकड़े गए छह आरोपितों के नाम अनिल बहेलिया पुत्र नबाब सिंह निवासी नगला उसर, हरिशंकर बहेलिया पुत्र सियाराम निवासी नगला उसर, अनिल कुमार पुत्र राजाराम निवासी नगला उसर थाना कुरावली, सुमित बहेलिया पुत्र राजेन्द्र निवासी महारमई थाना बिचवां, राजू पुत्र सुघर सिंह निवासी महारमई थाना बिचवां जनपद मैनपुरी, दीपू पुत्र कप्तान सिंह निवासी ब्रह्मपुरी थाना मेरापुर जनपद फरूखाबाद है।एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी, सर्विलांस सेल प्रभारी शेषनाथ यादव, थाना प्रभारी मिश्रौलिया घनश्याम सिंह, उपनिरीक्षक हरिराम, राजीव शुक्ला, रमेश कुमार, वीरेंद्र तिवारी, पवन तिवारी, मृत्युंजय कुशवाहा, विवेक कुमार मिश्रा, देवेश यादव, पंकज दूबे, बुद्धेश कुमार,विनय कुमार, नागेंद्र कुमार, अमरनाथ शामिल रहे।
» दबिश देने गई पुलिस ने चलाई गोली, महिला की मौत
» 35 हजार का अंतरजनपदीय इनामियां गिरफ्तार
» नवनिर्वाचित सपा विधायक समेत 250 पर मुकदमा दर्ज
» सिद्धार्थनगर से 25 को PM मोदी करेंगे सात मेडिकल कालेजों का लोकार्पण: CM योगी
» सिद्धार्थनगर में रहस्यमय विस्फोट, एक की मौत- एक गंभीर
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ