सरकारी डॉक्टर के साथ अभद्रता व मारपीट करने के मामले में अपना दल के विधायक के खिलाफ में डॉक्टर की तहरीर पर अपना दल विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात रहे डॉक्टर से केस दर्ज कराया है।
सिद्धार्थनगर में संयुक्त जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी में ड्यूटी के दौरान चिकित्सक डा. संजय सिंह के साथ मारपीट करने के मामले में अपना दल से शोहरतगढ़ के विधायक चौधरी अमर सिंह के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर विधायक के एक समर्थक की तहरीर पर भी संबंधित चिकित्सक के खिलाफ एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यहां पर कल शाम को एक शव का पोस्टमाट्र्म कराने को लेकर लेकर चिकित्सक व विधायक में तकरार हो गई थी। डाक्टर ने विधायक पर मारपीट व गालीगलौज का आरोप लगाते हुए मुकदमा के लिए तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज न होने तक इमरजेंसी ठप कर दिया था। रात 12 बजे रेस्ट हाउस पर पहुंचे डीएम व एसपी के मनाने पर भी नहीं माने। अंतत: विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
» सिद्धार्थनगर में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पलटी- एक ही परिवार के पांच समेत छह की मौत
» डरें नहीं, नियंत्रण में है कोरोना : सीएम योगी आदित्यनाथ
» सिद्धार्थनगर में शादी अनुदान योजना में अपात्रों के चयन पर आठ बीडीओ नोटिस जारी
» सिद्धार्थनगर में दारोगा ने बेटी के सामने पिता को पीटा- मुंह पर रखा जूता, SP ने किया सस्पेंड
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ