यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में आग का कहर देखने को मिला. डुमरियागंज थाना के सीवान के खेतों में भीषण आग लग गई.
दरअसल बिजली का तार टूट कर गिरने से गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई. जिससे 70 बीघा फसल जल कर राख हो गई.
वहीं सूचना के एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम पर ग्रामीणों ने गुस्सा जताया. ग्रामीणों का गुस्सा इतना भयानक रहा कि उन्होंने फायर ब्रिगेड की टीम पर पथराव किया. जिसके बाद पुलिस पहुंचकर पूरा मामला शांत कराई.
गांव में लगे टावर के पास बिजली आपूर्ति के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया. तार गिरते ही खेत में आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. जिससे आसपास के खेतों में भी भयानक आग लग गई. किसान कड़ी मेहनत कर फसल लगाते हैं. लेकिन इन दिनों ओलावृष्टी और आग के कारण उनकी फसल बर्बाद हुई है. जिले में हर साल हजारो एकड़ फसल आग से जलकर बर्बाद होती है.
» सिद्धार्थनगर में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पलटी- एक ही परिवार के पांच समेत छह की मौत
» डरें नहीं, नियंत्रण में है कोरोना : सीएम योगी आदित्यनाथ
» सिद्धार्थनगर में शादी अनुदान योजना में अपात्रों के चयन पर आठ बीडीओ नोटिस जारी
» सिद्धार्थनगर में दारोगा ने बेटी के सामने पिता को पीटा- मुंह पर रखा जूता, SP ने किया सस्पेंड
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ