चोरी से अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को कल काफी भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने उसको पकड़ लिया और फिर बिजली के खंभे में बांधकर जमकर पीटने के बाद वीडियो भी वायरल कर दिया।
सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना अंतर्गत एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को वहां पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बिजली के खंभे में बांधकर पिटाई की। मामला उस वक्त चर्चा में आया, जब घटना से संबंधित वीडियो वायरल हो गया। पुलिस का कहना है घटना संज्ञान में है, लेकिन अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। दूसरे गांव के एक युवक का एक विवाहिता के साथ करीब तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कल देर रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, तभी ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ प्रेमिका को एक खेत में पकड़ लिया। प्रेमिका को तो फटकार के बाद छोड़ दिया, लेकिन प्रेमी को बिजली के पोल में बांधकर जमकर धुना। गांव की कुछ औरतों ने विवाहिता को भी काफी मारा पीटा गया।घटना से संबंधित वीडियो भी बनाया गया और उसे यूट्यूब और वाट्सएप ग्रुप पर वायरल भी कर दिया गया। इसके बाद से कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन की खूब आलोचना हो रही है।
» सिद्धार्थनगर में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पलटी- एक ही परिवार के पांच समेत छह की मौत
» डरें नहीं, नियंत्रण में है कोरोना : सीएम योगी आदित्यनाथ
» सिद्धार्थनगर में शादी अनुदान योजना में अपात्रों के चयन पर आठ बीडीओ नोटिस जारी
» सिद्धार्थनगर में दारोगा ने बेटी के सामने पिता को पीटा- मुंह पर रखा जूता, SP ने किया सस्पेंड
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ