प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार के मामले कम नहीं हो रहे हैं। सिद्धार्थनगर में कल देर रात सामान लेकर घर लौट रही तीन महिलाओं पर मनचलों ने तेजाब से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों गंभीर रूप से झुलस गई हैं। इनको लखनऊ रेफर किया गया है।
सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर पश्चिमी टोले में कल देर रात दो मनचलों ने महिलाओं पर तेजाब फेंक दिया। जिससे एक महिला और दो युवतियां गंभीर रूप से झुलस गईं। तीनों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया।बिस्कोहर पश्चिमी टोला निवासी 20 वर्षीय सितारा और 19 वर्षीय करिश्मा (दोनों का बदला नाम) कल देर रात कस्बे से सामान लेकर वापस लौट रही थीं। दोनों अपने मोहल्ले के पास पहुंची ही थीं कि बाइक सवार दो युवक कस्बे की ओर से आए और पीछे बैठे एक युवक ने कांच के बाटल में तरल पदार्थ को दोनों के चेहरे पर निशाना साधकर फेंक दिया। उसके बाद दोनों बाइक से बलरामपुर की ओर भाग निकले। उसकी जलन से चीखती दोनों युवतियां मोहल्ले में दाखिल हुई।चीख सुनकर घर से बाहर निकलीं मोहल्ले की साठ वर्षीय रमजानी से दोनों युवतियां चिपक गई जिसके चलते रमजानी भी तेजाब की जद में आ गई और वह भी गंभीर रूप से झुलस गईं। तेजाब के हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इटवा पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने सभी की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
» सिद्धार्थनगर में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पलटी- एक ही परिवार के पांच समेत छह की मौत
» डरें नहीं, नियंत्रण में है कोरोना : सीएम योगी आदित्यनाथ
» सिद्धार्थनगर में शादी अनुदान योजना में अपात्रों के चयन पर आठ बीडीओ नोटिस जारी
» सिद्धार्थनगर में दारोगा ने बेटी के सामने पिता को पीटा- मुंह पर रखा जूता, SP ने किया सस्पेंड
» भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बताई थाने में भाई के साथ हुई घटना
» चीन छोड़ नोएडा आयी सैमसंग की डिस्प्ले यूनिट को विशेष प्रोत्साहन मंजूर
» प्रदेश में खुलेंगे 13 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज, अयोध्या विकास क्षेत्र में शामिल हुए 343 गांव
» डीसीजीआई ने देश की पहली एमआरएनए तकनीक आधारित वैक्सीन के मानव परीक्षण की मंजूरी दी,
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ