सीतापुर, । छह युवकों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कमलापुर में गेट के अंदर घुसकर चौकीदार को लाठी-डंडों से पीटा। मौजूद पीआरडी जवान और शिक्षकों के शोर मचाने पर युवक भाग निकले। घटना रविवार दोपहर तीन बजे की है। लहूलुहान हालत में चौकीदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौकीदार ने गांव की युवकों पर पीटने का आरोप लगाया है।मिश्रिख के बलियापुर में रहने वाला अश्वनी कुमार पांडेय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कमलापुर में चौकीदार पद पर कार्यरत है। रविवार की दोपहर तीन बजे वह स्कूल गेट के अंदर बैठा था। पास में पीआरडी का जवान भी था। इसी समय छह युवक गेट में घुसते हैं और चौकीदार की पिटाई करने लगे। पीआरडी जवान और स्कूल में मौजूद शिक्षकों के शोर मचाने पर हमलावर भाग निकलते हैं। जिला अस्पताल में घायल चौकीदार ने बताया कि गांव के अमन पाठक सहित छह लोगों ने उसकी पिटाई की है। हमलावरों से किसी तरह का विवाद नहीं है। कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन ने बताया कि चौकीदार गेट पर था। हम लोग ऊपर हास्टल में थे। चौकीदार की पिटाई का पता चला तो हम लोग नीचे आए। चौकीदार को अस्पताल में भर्ती कराया है। स्कूल में सीसी कैमरा भी है। जल्दबाजी में उसे देखा नहीं गया है।कमलापुर कस्तूरबा स्कूल के चौकीदार को पीटा गया है। वार्डेन से जानकारी ले रहे हैं। पता चला है कि चौकीदार एक दिन की छुट्टी पर गया था। वापस कब आया यह भी पता करा रहे हैं। -शैलेष गुप्ता, डीसी बालिका शिक्षा
मैं, मीटिंग में था। जानकारी मिली है। एसएसआइ को जांच के लिए भेजा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। -मुकेश वर्मा, थानाध्यक्ष कमलापुर
» आजम खां की बैरक की तलाशी, डीएम तथा एसपी के साथ जेल प्रशासन ने ली तलाशी
» महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला महंत गिरफ्तार
» महंत की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
» इंटरनेट मीडिया पर देवी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी में पालीटेक्निक प्रवक्ता गिरफ्तार
» वृद्ध की लाठी से पीट-पीटकर हत्या
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ