सीतापुर, । बिसवां-महमूदाबाद मार्ग पर कार और टेम्पो की भिड़ंत में दो की मौत हो गई। 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को सीएचसी बिसवां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे की सूचना पर एएसपी उत्तरी, सीएमओ और नायब तहसीलदार जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों का उपचार किया जा रहा है।गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे बिसवां से महमूदाबाद जाने वाली रोड पर भिठौरा चौराहे के समीप कार और सवारी टेम्पो में आमने-सामने की टक्कर हो गई।इस हादसे में पुरैनीगंज बिसवां में रहने वाले 42 वर्षीय अशोक पुत्र बनवारी व सरवहानपुर-मानपुर निवासी मुन्नी देवी पत्नी रामेश्वर की मौके मौत हो गई। दुर्घटना में 14 लोग घायल हुए। मृतक अशोक अपनी ससुराल टिकैतगंज बाराबंकी जा रहे थे। मृतक के दो बच्चे हैं। वहीं, बुजुर्ग मुन्नी देवी अपनी नाती की देवाई कार्यक्रम में शामिल होने मुसैदाबाद जा रही थी। हादसे की जानकारी पर सीओ लहरपुर सुशील कुमार, कोतवाल बिसवां मनीष सिंह व लहरपुर कोतवाल राजीव सिंह, कस्बा इंचार्ज शशांक पांडेय ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी पहुंचाया।कार और टेम्पो के भिड़ंत और घायलों को जिला अस्पताल रेफर करने की सूचना पर सीएमओ डा. मधु गैरोला भी अस्पताल पहुंची। एएसपी उत्तरी डा. राजीव दीक्षित भी जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिसकर्मी घायलों का स्ट्रेचर पर लादकर अंदर ले गए। नायब तहसीलदार भी अस्पताल में मौजूद रहे।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ