सीतापुर, । रात में गांव में प्रोजेक्टर पर चल रही फिल्म देखने गई बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना हरगांव थाने के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव में वैवाहिक कार्यक्रम था। शुक्रवार रात गांव में सड़क किनारे प्रोजेक्टर पर फिल्म चल रही थी। इसे देखने को बालिका गई थीदेर रात जब वह घर नहीं लौटी तो दादी-बाबा उसे खोजने निकले। न मिलने पर बुजुर्ग दंपती निराश होकर घर लौट आए। फिर बालिका शनिवार सुबह आठ बजे लड़खड़ाते हुए बेहाशी हालत में घर पहुंची। दादी उसे देखते समझ गई कि पोती के साथ कुछ अनहोनी हुई है। बालिका की आयु दादी-बाबा ने 10 वर्ष बताई है। मामले की खबर बाबा ने पोती के ननिहाल में दी तो उसके मामा आ गए थे। फिर बालिका के दादी-बाबा व मामा दोपहर 1.05 बजे एंबुलेंस सीएचसी लेकर पहुंचे।डा. रवि भार्गव ने उसका प्राथमिक उपचार कर थाने भेज दिया। थाने में प्रार्थना लेकर पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए। थाने से दारोगा जुगुल किशोर अवस्थी व महिला कांस्टेबल पीड़ित बालिका को सीएचसी लाए तो डा. रवि भार्गव ने उसे जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया। अपराह्न तीन बजे के दौरान सीओ सदर प्रवीण कुमार व थानाध्यक्ष ब्रजेश त्रिपाठी पीड़ित बालिका के गांव निकले थे।
» कार और टेम्पो की जोरदार भिड़ंत में दो की मौत; 14 घायल
» स्कूल की मान्यता लेने के मामले में 19 को आजम खां की होगी पेशी
» जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों में चली गोली व लाठी-डंडे, दो घायल
» चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, 11 लोग पुलिस की हिरासत में
» सिलबट्टे से बेटे ने की पिता की हत्या
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ