सीतापुर, । बिसवां पावर हाउस में तैनात बिजली कर्मी के मौत के बाद हंगामा हो गया। परिवारीजन ने बड़े चौराहे को जाम कर दिया। पुलिस, मान-मनौव्वल में जुटी है। रविवार की देर रात बिजली कर्मी को बिसवां-सीतापुर रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। पत्नी ने भाजपा नेता पर हत्या का आरोप लगाया। मानपुर के घूरीपुर-कटिया का मूल निवासी अमित गुरु बिसवां पावर हाउस में बाबू के पद पर तैनात था। मौजूदा समय में अमित कस्बे की मास्टर कालोनी में परिवार सहित रहता था।रविवार की रात करीब दो बजे बिसवां-सीतापुर रोड पर काका ढाबे के पास अज्ञात वाहन ने अमित को टक्कर मार दी। बताते हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। बिजली कर्मी की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। पत्नी प्रियंका ने कोतवाली में तहरीर दी और हत्या का आरोप भाजपा नेता पर लगाया। तहरीर में कहा कि कैथी टोला में रहने वाले सुधाकर शुक्ला उनके पति को परेशान करते थे। फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर धन उगाही का प्रयास किया। इसी वजह पति काफी परेशान रहते थे। पत्नी प्रियंका ने बताया कि धन उगाही से परेशान होकर पति ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया था। धन उगाही का आडियो भी वायरल हुआ। गुस्साए सुधाकर शुक्ला ने घर आकर जान से मारने की धमकी दी थी। बाद में योजना बनाकर डीसीएम से कुचलकर पति की हत्या कर दी।बड़े चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे परिवारजन केस दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। चौराहा जाम होने से आवागमन बाधित हो गया है। सीओ बिसवां अभिषेक अजेय, लहरपुर सुशील सिंह व कोतवाली पुलिस परिवारजन को समझाने का प्रयास कर रही है। मामले की जांच हो रही है। केस भी दर्ज कर लिया गया है। जाम लगाए परिवारजन को समझा-बुझाकर शांत कराया जा रहा है। -अभिषेक अजेय, सीओ बिसवां
» सड़क किनारे खाई में पलटी अनियंत्रित बस-15 यात्री घायल
» फिल्म देखने गई बच्ची से दुष्कर्म
» कार और टेम्पो की जोरदार भिड़ंत में दो की मौत; 14 घायल
» स्कूल की मान्यता लेने के मामले में 19 को आजम खां की होगी पेशी
» जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों में चली गोली व लाठी-डंडे, दो घायल
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ