सीतापुर, । जिला महिला अस्पताल में रविवार शाम छह बजे के दौरान नवजात को चोरी किए जाने की कोशिश की गई। प्रसूता व उसकी बहन की सजगता से न सिर्फ नवजात को चोरी होने से बचाया गया, बल्कि संदिग्ध व्यक्ति को भी तीमारदारों ने पकड़ लिया। आरोपित को पुलिस कोतवाली ले गई है।अस्पताल में लहरपुर के गनेशपुर की शिल्पी पांच दिन से भर्ती है। उनकी बहन अनीता ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति उनके पास आकर नवजात के विषय में पूछा। इस पर बहन के पास बेड पर होना बताया। इसकेे बाद उस व्यक्ति ने शिल्पी के स्वास्थ्य की जानकारी ली, जिस पर टांके पकने की जानकारी दी गई।अस्पताल का स्टाफ बताते हुए व्यक्ति ने 50 रुपये की मांग की और मरीज व बच्चे को डाक्टर के पास ले चलने को कहा। शिल्पी ने साथ चलने की बात कही तो आरोपित भागने लगा। अनीता व अन्य महिलाओं ने चोर..चोर का शोर मचा दिया। इस पर तीमारदारों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और गार्ड रूम में बंद कर दिया।जिला महिला अस्पताल की अधीक्षक डा. सुषमा कर्णवाल ने बताया कि अस्पताल गेट पर तैनात गार्डों सतर्कता से बच्चे को चोरी होने से बचा लिया गया। सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर समस्या से अवगत कराएंगी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग करेंगे। उन्होंने बताया, अस्पताल परिसर में दूध-चाय बिक्री काउंटर लगा है। यहां पर भीड़ रहती है। पूर्व में तीन-चार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।नगर कोतवाली प्रभारी तेज प्रकाश सिंह ने जिला महिला अस्पताल में नवजात के चोरी होने और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़े जाने की जानकारी से इन्कार किया। उन्होंने बताया कि नशा करने वाले एक व्यक्ति को अस्पताल से पकड़कर लाया गया है। उसका नाम पूछने पर इसे यक्ष बता टाल गए।
» शिक्षिका को सहकर्मी ने नॉनस्टाप बोले अभद्र शब्द, वीडियो वायरल
» हसीना की मीठी बातों ने ली किशोर की जान, आपत्तिजनक वीडियो दिखकर मांगे थे रुपये
» प्याज व्यापारी से लूट करने वाले आरोपितों को पुलिस ने दबोचा
» कांवड़ियों पर लाठी की वर्षा, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
» एटीएम चोरी करने का प्रयास, सायरन बजा तो मौके से भाग निकले चोर
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ