सीतापुर में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक महिला पर उसके ससुरालीजन ने लाठी-डंडों पीटा और धारदार हथियार से पेट व गले पर प्रहार किया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। महिला की हालत गंभीर बनी है। पीड़िता के भाई का आरोप है कि 13 साल के निकाह में बहर को हर रोज प्रताड़ना सहनी पड़ती थी। पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। मामला हरगांव थाना क्षेत्र का है। दरअसल, लखीमपुर खीरी जिले के मूशेपुर खुर्द निवासी अजीम खां ने थाने में तहरीर दी कि बहन खलीकुन निशा का निकाह तेरह वर्ष पूर्व हरगांव के मिल बगिया बाजार निवासी नबी उल्ला खां उर्फ बबलू पुत्र समीउल्ला के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही पति समेत ससुरालीजन आए दिन बहन को मारते पीटते थे। बहन के एक पुत्र व एक पुत्री है, इनको भी पीटते थे। बहन को बच्चों समेत मायके जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। सोमवार को बहन को लाठी, डंडों से पीटा और धारदार हथियार से पेट व गले पर प्रहार किया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सूचना पर वह घर पहुंचे तो बहन झुलसी हालत में मिली। पुलिस ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी के डॉ. सौरभ सिंह ने बताया कि झुलसी होने के साथ ही गले व पेट पर धारदार हथियार के जख्म थे। महिला की हालत नाजुक है, उसे रेफर किया है। देर शाम महिला को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।खलीकुन निशा के भाई अजीम खां ने बताया कि पति समेत ससुराल पक्ष के लोग बहन को आए दिन प्रताड़ित करते थे। एक वर्ष पहले बहनोई नबी उल्ला खां उर्फ बबलू ने बहन की नाक काट दी थी। मामला थाने पहुंचा था, लेकिन सुलह समझौता हो गया था।
» सीतापुर में धान खरीद केंद्र पर किसानों का हंगामा, केंद्र प्रभारी को बांधा खंभे से
» सीतापुर में आपराधिक कृत्यों से अर्जित माफिया की 75 करोड़ की संपत्तियां जब्त
» सीतापुर में हिस्ट्रीशीटर का मकान सहित 50 करोड़ की संपत्ति सील
» बरेली की युवती का अपहरण कर सीतापुर में जिंदा जलाने वाले पांच अभियुक्तों पर रासुका की कार्रवाई
» सीतापुर में किशोरी को भगा ले गया युवक, शिकायत पर पिता को आरोपित के घरवालों ने पीटा
» मिशन शक्ति की मनचलों द्वारा उड़ाई जा रही धज्जियां
» दबंगों ने कुल्हाड़ी से महिला पर किया हमला, हालत गंभीर
» प्रियंका गांधी के जन्मदिन में गरीबों को वितरित किये गए कंबल
» कांग्रेसियों ने किया कांग्रेस जनों का भव्य स्वागत
» एक्शनएड का प्रतिनिधि मंडल डीएम, एसडीएम, एसएसपी से मिला माँगा सहयोग
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ