सीतापुर,सीतापुर शिक्षण संस्थान के आवासीय कैंपस के आवास में बुधवार को एक बी-फार्मा की छात्रा ने फांसी लगा ली। छात्रा के फूफा और बुआ उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल इमरजेंसी लेकर दौड़े। जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के दौरान ही उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया।दरअसल, मेरठ की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा सीतापुर शिक्षण संस्थान से बी फार्मा कर रही थी। वह प्रथम वर्ष में थी। बताया जा रहा है कि इस संस्थान के डीन छात्रा के फूफा भी हैं। वह इंजीनियरिंग का काम देखते हैं। बरेली निवासी फूफा और बुआ ही छात्रा को लेकर करीब बुधवार रात 9.10 बजे जिला अस्पताल के इमरजेंसी लेकर पहुंचे थे। शुरुआती जांच में छात्रा के शव में फांसी की पुष्टि हुई है। इस मामले में रिश्तेदारों ने भी कोई खास जानकारी नहीं दी है। वहीं, शिक्षण संस्थान रजिस्ट्रार मनोज शर्मा का कहना है कि छात्रा के फूफा उसे मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसलिए उन्हें भी बहुत कुछ मामले में जानकारी नहीं है। रजिस्ट्रार मनोज शर्मा ने बताया कि छात्रा के फूफा कॉलेज से वर्ष 2006 से जुड़े हैं। इसलिए उनकी विश्वसनीयता में कोई कमी नहीं थी। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी भतीजी के प्रवेश के लिए कॉलेज प्रशासन से बात की थी। इन्हीं की सिफारिश पर छात्रा को बी-फार्मा प्रथम वर्ष में प्रवेश मिला था। रजिस्ट्रार ने यह भी बताया कि शिक्षण संस्थान के आवासीय कैंपस में डीन को दो आवास आवंटित कर रखे गए हैं, क्योंकि उनके आवास पर रिश्तेदारों का आवागमन अधिक रहता था। इसलिए उनकी मांग पर ही कालेज प्रशासन ने दो आवास आवंटित किए थे। हालांकि, इसमें जिस आवास में डीन व उनकी पत्नी रहती हैं, उसी आवास में छात्रा भी उनके साथ रहती थी। उधर, इस मामले में रामकोट थानाध्यक्ष संजीत सोनकर से उनके मोबाइल पर संपर्क न हो पाने पर उनका पक्ष नहीं जाना जा सका है।
» सीतापुर में मुर्गी फार्म में लगी आग से दो हजार चूजे जिंदा जले
» सीतापुर के डीएम ने चेताया, लखनऊ से न करें अपडाउन
» सीतापुर की युवती से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, बात न मानने पर किया वायरल,
» सीतापुर में हाईवे पर ढाबा संचालक की चाकू से गोदकर हत्या
» 2025 से पहले टीबी मुक्त होगा यूपी', सीएम योगी ने एक-एक रोगी की जिम्मेदरी लेने की अपील की
» यूपी में धर्मस्थलों में एक बार में सिर्फ पांच को प्रवेश, शासन ने जारी की गाइडलाइन
» कोरोना की मार से बेजार कामगार, मुंबई-पुणे से लौट रहे लोगों में लॉकडाउन का खौफ
» हत्यारोपित भांजा 50 लाख रुपयों संग गिरफ्तार, चोरी के रुपयों से खरीदी थी बाइक
» कानपुर में चोर को पीटते हुए चौकी प्रभारी व सिपाही का वीडियो वायरल, DCP East ने किया लाइनहाजिर
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ