सीतापुर, । सदरपुर के कोठिला गांव में एक बिरादरी की पंचायत ने अजीबोगरीब फरमान सुना डाला। अवैध संबंधों के शक में एक परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया। उक्त परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला सुनाते हुए इनके लिए धार्मिक स्थल पर प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सजा के खिलाफ पीडि़त ने शनिवार को थाने में तहरीर दी है।पीडि़त युवती ने तहरीर में पुलिस को बताया है कि कुछ कहासुनी होने पर वह नाराज होकर बुआ के घर आ गई थी। विवाद की जानकारी होने पर स्वजन उसे बुआ के घर से ले आए थे। गांव के ही दो मौलानाओं ने उस पर सगे भाई के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया। उन मौलाना की अगुवाई वाली बैठक के बाद पंचायत ने पिता और भाई का हुक्का-पानी बंद करने का फतवा जारी कर दिया। बिरादरी के किसी भी सदस्य को उनके घर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।पंचायत की तरफ से एक रजिस्टर में लिखे गए तुगलकी फरमान में बिरादरी के किसी सदस्य को पीडि़त युवती के घर के दरवाजे पर न जाने को कहा गया है। कोई भी उन्हें अपनी खुशी या गम में न बुलाए, यह भी पंचायत में तय हुआ है। इसमें पीडि़त परिवार गांव की सभी इबादतगाहों से दूर रहने के लिए कहा गया है। मदरसे में जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। रजिस्टर में लिखा गया है कि फतवा के खिलाफ जो भी इस परिवार से संबंध रखेगा उसे 10 हजार रुपये जुर्माना देना होगा।पीड़िता की तहरीर मिली है। भाई से अवैध संबंधों के शक में फरमान सुनाए जाने का मामला सामने आया। एक मौलाना इससे इन्कार कर रहा है। जांच की जा रही है, कार्रवाई कर रहे हैं। -अमित भदौरिया, थानाध्यक्ष सदरपुर
» महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला महंत गिरफ्तार
» महंत की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
» इंटरनेट मीडिया पर देवी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी में पालीटेक्निक प्रवक्ता गिरफ्तार
» वृद्ध की लाठी से पीट-पीटकर हत्या
» लूटपाट कर भागे दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ