सीतापुर, । शिकायत पर मिश्रिख कोतवाली लाए गए युवक की एक दिन बाद मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने पुलिस की पिटाई से मौत की बात कही। आरोप है कि पकड़कर ले जाने के करीब एक घंटे बाद पुलिस उसके पति को मरणासन्न हालत में छाेड़ गई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर होने के बाद लखनऊ के रास्ते में उसकी मौत हाे गई। मामले की जानकारी हुई तो सीओ व अन्य अधिकारी मौके पर जुटे। जांच की बात कहकर तहरीर बदलवा दी गई।एसपी को भेजी गई शिकायत में मृतक की पत्नी रूपा देवी ने बताया कि त्यागी बाबा की शिकायत पर पांच मार्च की शाम करीब छह बले पुलिस उसके पति इतवारी गुप्ता को पकड़कर ले गई थी। कोतवाली में उनकी बेरहमी से पिटाई की गई। करीब एक घंटे पर पुलिस उसके पति को राजेश्वरी कन्या इंटर कालेज के गेट पर छोड़कर चली गई। जानकारी मिली तो वह, घायल पति को लेकर मिश्रिख के सभी डाक्टरों के पास गई। डाक्टरों के जवाब देने पर अपने देवर के साथ पति को लेकर लखनऊ जा रही थी, रास्ते में उनकी मौत हो गई।पत्नी रूपा ने आइजीआरएस में बताया कि पति इतवारी ने कराहते हुए कहा था कि पुलिस ने मुझे बहुत मारा है। मैं, बचूंगा नहीं। पति को लेकर वह अस्पताल भी गई। उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। कार्रवाई न होने तक पति का अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़ी है।सुबह एसपी को भेजी गई आइजीआरएस शिकायत में पुलिस की पिटाई से मौत की तहरीर दोपहर में बदल गई। परिवारजन के प्रदर्शन की जानकारी पर अधिकारी जुटे तो आनन-फानन में दूसरी तहरीर सामने आ गई। तहरीर में प्रकाश पुत्र रघुनंदन, नेमचंद व धर्मदास व अन्य व्यक्ति की पिटाई से मौत की बात कही।मारपीट के मामले में युवक को पुलिस लाई थी। उपचार कराकर उसे घर भेज दिया गया था। पुलिस की पिटाई का मामला नहीं है। युवक से मारपीट करने वालों पर केस दर्ज किया जा रहा है। - एनपी सिंह, एएसपी दक्षिणी
» महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला महंत गिरफ्तार
» महंत की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
» इंटरनेट मीडिया पर देवी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी में पालीटेक्निक प्रवक्ता गिरफ्तार
» वृद्ध की लाठी से पीट-पीटकर हत्या
» लूटपाट कर भागे दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ