सीतापुर, । वाहन से कुचलकर मासूम की मौत के मामले में पुलिस कार्रवाई न होने पर गुस्साए परिवारजन ने हाईवे पर जाम लगा दिया। परिवारजन ने मासूम को कुचलने वाले वाहन चालक पर सुलह के लिए धमकाने का आरोप लगाया। इससे आधा घंटा हाईवे जाम रहा। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया। फत्तेपुर निवासी फैयाज महोली के पूर्व प्रधान बृजपाल सिंह की गाड़ी चलाता है। शुक्रवार की शाम फैयाज गाड़ी लेकर अपने घर गया था। गांव में उसके पड़ोसी राकेश की चार वर्षीय बेटी राखी की गाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई।पोस्टमार्टम के बाद परिवारजन शव लेकर गांव आ रहे थे। रास्ते में परिवारजन ने कमलापुर में छोटे चौराहे पर हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिवारजन का आरोप था कि मासूम को फैयाज ने जान बूझकर कुचला है। मामले में सुलह के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उसे विपक्षी धमकी भी दे रहे हैं। सुलह न करने पर गांव में रहने नहीं देंगे। पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया। हाईवे जाम होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह, सीओ सिधौली यादवेंद्र यादव, कमलापुर थानाध्यक्ष मुकुल प्रकाश मौके पर पहुंचे। कई थानों का पुलिस बल बुला लिया गया। एएसपी ने परिवारजन से वार्ता की और पुलिस कार्रवाई का आश्वासन दिया। एएसपी ने कहा कि वह दूसरी तहरीर दें, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस आश्वासन पर परिवारजन ने जाम हटाया। एएसपी ने फत्तेपुर में पुलिस की मौजूदगी में मासूम का अंतिम संस्कार कराया। एएसपी ने बताया कि परिवारजन दूसरी तहरीर देंगे, उसके आधार पर आगे पुलिस कार्रवाई की जाएगी।हाईवे पर दोनों तरफ महज आधे घंटे में ही लंबा जाम लग गया। दोनों वाहनों की कतारें लगी थीं। बाइक सवार किसी तरह निकल जा रहे थे, जबकि अन्य वाहन जाम में फंसे रहे। आधे घंटे बाद यातायात बहाल होने के बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली।
» महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला महंत गिरफ्तार
» महंत की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
» इंटरनेट मीडिया पर देवी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी में पालीटेक्निक प्रवक्ता गिरफ्तार
» वृद्ध की लाठी से पीट-पीटकर हत्या
» लूटपाट कर भागे दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ