सीतापुर, । आटो मालिक/चालक को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की हरगांव पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने फायरिंग की तो पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभाला। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायलों को सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया गया है। वारदात के महज चार घंटे के अंदर ही अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए।कोतवाली देहात के गांव शादीपुर में रहने वाला आकाश पुत्र सोनेलाल आटो चलाता है। मंगलवार की रात करीब 10 बजे वह आटो से अपने रिश्तेदार के घर चंद्रिकापुरवा जा रहा था। सीतापुर-लखीमपुर रोड पर शिवपुरी मोड़ के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। मोबाइल और रुपयों की लूटपाट करने लगे। चालक के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। माेबाइल लूटकर भाग निकले। लूट और गोली मारने की वारदात की जानकारी हुई तो हरगांव पुलिस सक्रिय हुई। क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुटी।पुलिस की सक्रियता के चलते बदमाश भाग नहीं सके। गांव शेखापुर रेलवे अंडरपास के नीचे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से बचाव में की गई फायरिंग से इमलिया सुल्तानपुर के तेंदुवार में रहने वाला बदमाश संजय कुमार व फदिलापुर का शोभित तिवारी घायल हो गया।मुठभेड़ के बाद पकड़ में आए बदमाश संजय कुमार व शोभित तिवारी के पास से दो असलहे बरामद हुए हैं। सात कारतूस और वारदात में प्रयोग की गई बाइक भी मिली है। एक मोबाइल व आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। आटो चालक आकाश से लूट के दौरान बदमाशों ने उसके चेहरे के सामने फायर की थी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर हरगांव और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को दबोचा है। मुठभेड़ में बदमाश भी घायल हुए हैं। - डा. राजीव दीक्षित, एएसपी उत्तरी
» जिला पंचायत अध्यक्ष, पति और ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा
» युवक को बच्चा चोर समझकर मार डाला, दो आरोपित गिरफ्तार
» जिला महिला अस्पताल में पकड़ा गया बच्चा चोर
» शिक्षिका को सहकर्मी ने नॉनस्टाप बोले अभद्र शब्द, वीडियो वायरल
» हसीना की मीठी बातों ने ली किशोर की जान, आपत्तिजनक वीडियो दिखकर मांगे थे रुपये
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ