सोनभद्र, । घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिल्पी गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मिट्टी का ढूहा ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य मजदूर मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं। काफी मशक्कत से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। इसमें दो की हालत गंभीर है।कोतवाली क्षेत्र के गुरुवल गांव के कुछ लोग मिट्टी निकालने पास के शिल्पी गांव से सटी पहाड़ी पर गए थे। पहाड़ी के एक हिस्से में मिट्टी निकालते समय बड़ा ढूहा ढह गया। इसके नीचे गुरुवल निवासी राजकुमार कोल (36), सूरज कुमार (20), दिलीप (18), जितेंद्र (28), गंगाराम (50), विजय (50) दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पाकर पुलिस टीम भी पहुंच गई। काफी मशक्कत से सभी को बाहर निकाला गया। इसमें राजकुमार कोल और सूरज कुमार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।हादसे में गंभीर रूप से घायल दिलीप, जितेंद्र, गंगाराम, विजय को घोरावल सीएचसी पहुंचाया गया। घटना की जानकारी पाकर मृतकों के स्वजन सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मृतक राजकुमार तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसे दो पुत्र और एक पुत्री हैं। वहीं सूरज की शादी नहीं हुई है। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रो-रोकर उनका बुरा हाल है।पुलिस के अनुसार हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मगर हादसे के दौरान ही स्थानीय लोगों की पहल से लोगों को बचा लिया गया था। हादसे के बाद दो लोगों की मौत होने के बाद शव को विधिक कार्रवाई करते हुए पंचनामा किया गया है। हादसे की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
» पत्नी की हत्या कर घर में शव छिपाए रखा पूर्व नक्सली
» अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत
» डीजे की धुन पर नाचते रहे अस्पताल कर्मी, मासूम बच्ची की मौत
» होलिका दहन के दौरान एक व्यक्ति ने आग में कूद कर दे दी जान
» सोनभद्र में वाहन में बैलेट पेपर ले जाने का आरोप, सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ