सुल्तानपुर - स्थानीय कस्बे की टीचर्स कॉलोनी में रविवार की रात एक युवक को घर के बाहर गोली मार दी गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन युवक को लेकर लखनऊ पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रात में ही एसपी ने मौके का जायजा लिया। मृतक के परिजनों से पूछताछ की लेकिन हमलावरों के बारे में सुराग नहीं मिल सका।टीचर्स कॉलोनी निवासी राकेश सिंह का पुत्र गौरव सिंह (22) रविवार की रात करीब साढ़े 11 घर से बाहर निकला था। तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे पीछे से गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे परिवार और आसपास के लोग बाहर निकले। गंभीर रूप से घायल गौरव सिंह को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने गौरव की हालत नाजुक होने पर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।परिजन गौरव को लेकर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही रात में ही एसपी सोमेन बर्मा ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने सोमवार को बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा। घटना के खुलासे के लिए स्थानीय कोतवाली पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी लगाई गई है।एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि कादीपुर टीचर्स कॉलोनी निवासी गौरव सिंह पर चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दुष्कर्म तथा पॉक्सो एक्ट के एक मुकदमे में उसके खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया है। यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि मृतक के बाबा कादीपुर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर थे। पुलिस व्यक्तिगत रंजिश के साथ घटना के अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।
» फिरौती के लिए रची गई थी टैंपो चालक के अपहरण की साजिश
» टेंपो चालक को अगवा कर मांगी चार लाख फिरौती
» सेवानिवृत्त से दो दिन पहले दारोगा का घूस लेते वीडियो वायरल; एसपी ने किया निलंबित
» करंट की चपेट में आने से युवती व किसान की मौत
» तहसीलदार के कमरे में महिला ने लेखपाल को जड़ा तमाचा
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ