उन्नाव,। बिजली चोरी रोकने के लिए चल रहे अभियान के तहत तीन दिन पहले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सपा नेता रामकुमार यादव के घर हुई लखनऊ विजिलेंस ने छापेमारी की थी। लेकिन उनके द्वारा गेट न खोले जाने पर टीम ने कनेक्शन काटते हुए दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर दी थी। इसी के बाद बुधवार को बकाया 54 हजार 200 रुपये बकाया बिल जमा कराया गया।गुरुवार को विद्युत प्रवर्तन दल के अवर अभियंता सुमित सहगल और उपनिरीक्षक मो. उजैर टीम के साथ कनेक्शन की जांच करने पहुंचे। जहां उन्होंने पाया उपभोक्ता के घर पर तीन किलो वाट लोड और मीटर से अलग करके एक लाइन डाल कर बिजली का उपभोग किया जा रहा है। जांच के आधार पर तीन किलोवाट बिजली चोरी के आरोप में अवर अभियंता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
» महिला से अश्लील बातें करते दारोगा का वीडियो वायरल, निलंबित
» ज्वैलर्स की दुकान से लाखों के जेवर ले उड़े टप्पेबाज
» गैंगस्टर व भूमाफिया बीरबल गुजाराती की 4 करोड़ 27 लाख की संपत्ति कुर्क
» अवैध खनन रोकने गए वन दारोगा को रास्ते में बनाया बंधक
» युवक ने किया बच्ची से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ