उन्नाव, । शुक्लागंज में गंगा के पुराने पुल के नीचे कानपुर से 12वीं व शुक्लागंज से 14वीं कोठी के निकट गंगा नहाने के दौरान सात किशोर नदी में डूब गए। जिसमें तीन किशोरों को बाहर निकाल लिया गया जबकि चार किशोरों की गहरे पानी में चले जाने पर उनकी डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों ने चारों किशोरों के शवों को गंगा नदी से खोज निकाला है। घटनास्थल पर कोहराम मच गया। गंगाघाट पुलिस ने बताया कि घटना का क्षेत्र कैंट कानपुर थाने के अंतर्गत आता है। कानपुर के श्याम नगर के नेहुरा गांव निवासी सात किशोर शुक्रवार को शाम लगभग साढ़े चार बजे शुक्लागंज के रास्ते पुराने गंगापुल के नीचे से गंगा नहाने आए थे। नहाने के दौरान सातों गहरे पानी में जाकर डूब गए। जिसमें गोताखोरों ने तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि, चार किशोरों के नदी में खोजबीन के बाद कुछ-कुछ देर के बाद शव निकाले जा सके। दिवंगत किशोरों में 17 वर्षीय अर्सलान अंसारी पुत्र अजीमुल्ला, 16 वर्षीय आकिद व 17 वर्षीय अयास पुत्रगण मोहम्मद अकील, 16 वर्षीय रेहान पुत्र मेहताब हैं। वहीं, गंगा नदी से जीवित निकाले गए किशोरों में से 16 वर्षीय मोहम्मद जैद पुत्र इसराइल, 17 वर्षीय हमजा पुत्र मोहम्मद नसीम व 15 वर्षीय शाहिद पुत्र मोहम्मद मोबीन हैं।सिटी मजिस्ट्रेट विजेता, एएसपी शशि शेखर सिंह, सीओ सिटी आशुतोष, नायब तहसीलदार मंजुला मिश्रा, गंगाघाट कोतवाल राकेश कुमार गुप्ता मय पुलिस फोर्स के मौजूद रहे। गंगाघाट कोतवाली पुलिस की सूचना पर कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।गंगाघाट कोतवाली व कानपुर कैंट पुलिस ने दिवंगत किशोरों के स्वजन को शांत कराने का प्रयास करती रही।
» दारोगा ने थाने में फरियादी को दी थीं गालियां, निलंबित
» नर्सिंग होम में नर्स से सामूहिक दुष्कर्म, हत्या करके शव फंदे पर लटकाया
» महिला से अश्लील बातें करते दारोगा का वीडियो वायरल, निलंबित
» उन्नाव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज
» ज्वैलर्स की दुकान से लाखों के जेवर ले उड़े टप्पेबाज
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ