उन्नाव, । दबंग पड़ोसी द्वारा लगातार मारपीट, गालीगलौज व धमकी देने से परेशान वृद्ध दंपती की शिकायत पर जब पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे तहसील समाधान दिवस में पहुंचे और डीएम व एसपी के सामने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि वहां मौजूद रही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उन्हें रोका और बोतल छीनकर उन्हें डीएम से मिलवाया। एसपी ने आरोपितों पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद दंपती वहां से लौट गए।बांगरमऊ क्षेत्र के सरोजनी नगर निवासी मिन्ना पत्नी इरशाद शनिवार को सफीपुर पहुंचे। वहां तहसील दिवस में मौजूद रहे डीएम व एसपी की माैजूदगी में बोतल में रहे डीजल को खुद के कपड़ों में डाल लिया। यह देख वहां मौजूद कोतवाल चंद्रकांत ने तुरंत वृद्ध दंपती के हाथ से बोतल छीनी और उन्हें काबू में किया। पीड़ित वृद्धा ने बताया कि उसके पड़ोसी मजीदुज्जमा का परिवार उन लोगों से गालीगलौज करता है। विरोध करने पर वे लोग उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। बांगरमऊ कोतवाली में कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर एसपी ने मामला संज्ञान में लेते हुए तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद वृद्ध दंपती वहां से चले गए।
» गंगा नहाने गए सात किशोर डूबे, चार के मिले शव
» दारोगा ने थाने में फरियादी को दी थीं गालियां, निलंबित
» नर्सिंग होम में नर्स से सामूहिक दुष्कर्म, हत्या करके शव फंदे पर लटकाया
» महिला से अश्लील बातें करते दारोगा का वीडियो वायरल, निलंबित
» उन्नाव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ