उन्नाव, । दिल्ली प्रांत के पश्चिम बिहार अंतर्गत 198-भैरा इन्क्लेव निवासी 50 वर्षीय नवीन पुत्र सुरेंद्र मित्तल अपने 55 वर्षीय साथी देवेंद्र कुमार पुत्र आशाराम व चालक मोहनलाल के साथ कार से दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। तभी बांगरमऊ क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर किमी संख्या-236 के पास स्थित गांव रघुरामपुर के पास अचानक उन की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में नवीन मित्तल और देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना यूपीडा व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची टीम ने उन्हें बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। बाल-बाल बचे कार चालक के अनुसार, घायल किसी सरकारी विभाग के कर्मचारी हैं। वे सोमवार को प्रमुख सचिव की मीटिंग में शामिल होने सचिवालय जा रहे थे।
» ट्रैफिक सिपाही से अभद्रता करने वाले भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार
» सरेराह अभद्रता आहत सिपाही कोतवाली में फूट फूटकर रोया
» द्ध दंपती ने डीएम-एसपी के सामने डाला डीजल
» गंगा नहाने गए सात किशोर डूबे, चार के मिले शव
» दारोगा ने थाने में फरियादी को दी थीं गालियां, निलंबित
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ