उन्नाव, । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राजधानी मार्ग स्थित एक मॉल में दिन दहाड़े लूट की घटना से सनसनी फैल गई। मिनी माल में घुसे नकाबपोश लुटेरे काउंटर पर महिला सेल्समैन की कनपटी पर तमंचा लगाकर कैश बॉक्स से आठ लाख रुपये लूट ले गए। दिन दहाड़े वारदात की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के शुक्लागंज में लखनऊ रोड पर ईजी-डे माल है। मिनी माल में टीम लीडर पुष्पेंद्र ने बताया कि सुबह लगभग 8:09 बजे युवक सामान खदीरने के बहाने अंदर आया। इधर-उधर घूमने के बाद काउंटर पर खड़ी महिला कर्मचारी शैला अंसारी की कनपटी पर तमंचा लगा दिया। लुटेरा उसे व सफाई कर्मी को गन प्वाइंट पर लेकर अंदर रखी तिजोरी के पास ले गया। जान से मारने की धमकी देकर तिजोरी खुलवाई और 8 लाख रुपये लेकर भाग निकला। भागते समय लुटेरे ने तीनों को टेप से बांध दिया और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गया। 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई तो फोन नहीं लगा। इसके बाद कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है।
» युवती पेट्रोल डालकर एसपी ऑफिस पहुंच गई आत्मदाह का प्रयास
» पेट्रोल पंप कर्मी ने खुद को मारी गोली
» उन्नाव में भाजपा जिलामंत्री समेत नौ पर लूट, छेड़छाड़ व बलवा का मुकदमा
» पांच वर्षीय मासूम बच्ची से दरिंदगी, छत से नीचे फेंका, आरोपित गिरफ्तार
» फोन पर गालियां देने का आडियो हुआ था वायरल, दारोगा और दीवान हुए निलंबित
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ