उन्नाव, । बहू के इलाज के लिए 70 हजार रुपये लेकर घर से लखनऊ जाने को निकले 55 वर्षीय किसान का शव हसनगंज क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर खून से लथपथ पड़ा मिला। शरीर में बनियान व नेकर मिली। अन्य कपड़े, 70 हजार की नकदी, मोबाइल गायब मिलने से स्वजन ने नकदी लूटने के बाद हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई है।गंजमुरादाबाद के तालाब निवासी 55 वर्षीय मुजीबुर्रहमान के छोटे भाई हबीबुर्रहमान की पत्नी हुमा के गुर्दे में पथरी थी। स्वजन ने लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित राशी अस्पताल में भर्ती करा आपरेशन कराया था। इलाज का 50 हजार रुपये खर्च आया था। घर का बड़ा होने के चलते मुजीबुर्रमान नर्सिंगहोम का बिल भरने के लिए 70 हजार रुपये लेकर रविवार सुबह 10 बजे पैदल घर से निकला।बांगरमऊ टोल के पास वह सवारी वाहन में बैठकर एक्सप्रेसवे के रास्ते लखनऊ के लिए निकला था। दो घंटे बाद फोन फोन मिलाने पर वह बंद जाता रहा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसका फोन सर्विलांस पर लगाया। आखिरी लोकेशन हसनगंज के तलासराय गांव शाहपुर तोदा के निकट एक चक्की के पास की बताई थी।इस स्थान पर जाकर खोजबीन की गई थी पर उसका कोई सुराग नहीं लगा था। यहीं से उसका फोन बंद हो गया। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे स्वजन को हसनगंज अस्पताल में एक अज्ञात शव रखा होने की सूचना मिली।पुलिस ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यूपीडा टीम को शव पड़ा मिला था। पत्नी नसरीन ने सवारी वाहन में पति से लूट किए जाने और किसी वाहन के सामने फेंकने का अंदेशा जताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में कई गंभीर चोटें मिली है। डाक्टरों ने किसी वाहन की चपेट में आने की संभावना जताई है।
» गृह कलह से उब कर युवती ने खाया जहर
» उन्नाव सपा नेता की एक करोड़ की संपत्ति जप्त
» पीड़ित पत्रकार ने शिकायती पत्र देकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव से लगाई न्याय की गुहार
» स्कूल का जर्जर पिलर व गेट गिरने से छात्र की दबकर मौत
» युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो वायरल होने पर दीवान गिरफ्तार
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ