उन्नाव, चंद्रिका खेड़ा में महान क्रांतिकारी गुलाब सिंह लोधी की जन्म शताब्दी पर उन्नाव सांसद साक्षी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब अंग्रेजों ने चारों तरफ से नाकाबंदी कर दी थी और कोई भी उस क्षेत्र में जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। तब गुलाब सिंह लोधी ने उनकी आंखों में धूल झोंकते हुए लखनऊ के अमीनाबाद में तिरंगा झंडा फहरा कर सबको चौंकाने वाला काम किया था। साथ ही उन्होंने अन्य क्रांतिकारियों में जोश भरने का कार्य किया था। आज उनकी जन्म शताब्दी पर आप सबसे निवेदन है कि इस ग्राम चंद्रिका खेड़ा में कहीं पर जमीन उपलब्ध कराई जाए जिससे महान क्रांतिकारी गुलाब सिंह लोधी के नाम पर पार्क की व्यवस्था व उनकी भव्य प्रतिमा को स्थापित किए जाने का कार्य किया जाए।गुलाब सिंह लोधी के परिवार के सदस्य ने साक्षी महाराज को बताया कि गांव में बने प्राथमिक स्कूल को शहीद गुलाब सिंह लोधी के नाम पर बनाया जाना था लेकिन उस समय की मौजूदा सरकार ने जगह भी ले ली विद्यालय भी बना दिया लेकिन विद्यालय का नाम गुलाब सिंह लोधी के नाम पर नहीं रखा जिस पर सांसद साक्षी महाराज ने आश्वासन देते हुए कहा आप एक जमीन देने की एक प्रति मुझे उपलब्ध करा दें मैं शासन से बात करके जल्द ही इस विद्यालय का नाम भी गुलाब सिंह लोधी के नाम पर करवाने का काम करूंगा। सांसद साक्षी महाराज ने उपस्थित भाजपा प्रत्याशी श्रीकान्त कटियार को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया और उपस्थित समाज के लोगों से श्रीकांत कटियार को जिताने की अपील की।इसके बाद सांसद ने विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के केंद्रीय कार्यालय पहुंचकर चुनावी व्यवस्था का जायजा लिया और उपस्थित चुनाव संचालन समिति के सदस्यों से वार्ता कर आगामी 27 अक्टूबर को होने वाली मुख्यमंत्री की सभा की तैयारियों की समीक्षा की व कार्यकर्ताओं से चुनाव में पूरी ताकत झोंकने को कहा।कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेई ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में अपने समर्थन में मतदाताओं से चुनाव में सहयोग मांगा। समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन भी ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी के प्रत्याशी सुरेश पाल के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा वही, बसपा प्रत्याशी महेश पाल ने भी नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बसपा शासनकाल की याद दिलाते हुए मतदाताओं से समर्थन मांग कर जिताने की अपील की।
» उन्नाव में सामने आया अनोखा किस्सा, जिसकी हत्या में बेगुनाह जेल गया वह महाराष्ट्र में जिंदा मिली
» उन्नाव मे दुष्कर्म पीडि़ता की मौत के बाद से गांव में तैनात है पुलिस-पीएसी, फिर भी बच्चा हुआ गायब
» सीएम ने 51 योजनाओं का लोकार्पण कर 17 योजनाओं का किया शिलान्यास
» हाथरस में अस्थाई जेल की दीवार फांदकर बंदी फरार, मची खलबली
» मेरठ में भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल कोरोना पाजिटिव
» प्रयागराज के मेजा की झाड़ी में मिला शव, बरात के लिए निकला था शख्स
» सीतापुर में दुपट्टा फंसने से धान काटने की मशीन की चपेट में आई मासूम, मौके पर तोड़ा दम
» बहराइच मे दिनदहाड़े चोरों ने ताला तोड़कर, लाखों के माल पर फेरा हाथ
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ