बीमारी के चलते इलाज के दौरान हुई श्रमिक की मौत के बाद फैक्ट्री से कोई सहयोग न मिलता देख स्वजन ने फैक्ट्री गेट पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता कराकर अंतिम संस्कार का खर्च, अस्पताल का बकाया, पत्नी को पेंशन व बेटे को नौकरी का आश्वासन दिलाया। इसके बाद स्वजन शांत हुए और चले गए। अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव ओरहर के मजरे खंभरखेड़ा निवासी छंगालाल पुत्र सीताराम लोधी सदर कोतवाली अंतर्गत दही चौकी साइड नंबर-2 स्थित सुपर हाउस की आमीन संस फैक्ट्री में परमानेंट कर्मचारी था। स्वजन ने बताया कि उसकी एक माह पहले फैक्ट्री में काम करते समय अचानक तबीयत खराब हुई थी, जिसका इलाज स्वजन शहर के एक अस्पताल में करा रहे थे। सोमवार सुबह करीब 3 बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फैक्ट्री से कोई सहायता न मिलती देख स्वजन शव लेकर फैक्ट्री गेट पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों को समझाया लेकिन वे नहीं माने। चौकी इंचार्ज दही चौकी प्रेम नरायन सरोज व चौकी औद्योगिक क्षेत्र के प्रभारी अमित ङ्क्षसह और ग्राम प्रधान पति दीपू यादव ने फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता कर पीडि़त परिवार को अंतिम संस्कार को 10 हजार रुपये व अस्पताल का 40 हजार बकाया बिल देने को कहा। इसके साथ ही फैक्ट्री के नियमित कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं में पत्नी विमला को पेंशन, बेटे विनोद को नौकरी देने वादा किया गया। तब स्वजन शांत हुए।
» अमर शहीद गुलाब सिंह की जन्म शताब्दी पर पहुंचे सांसद साक्षी महाराज
» उन्नाव में सामने आया अनोखा किस्सा, जिसकी हत्या में बेगुनाह जेल गया वह महाराष्ट्र में जिंदा मिली
» उन्नाव मे दुष्कर्म पीडि़ता की मौत के बाद से गांव में तैनात है पुलिस-पीएसी, फिर भी बच्चा हुआ गायब
» सीएम ने 51 योजनाओं का लोकार्पण कर 17 योजनाओं का किया शिलान्यास
» उन्नाव में श्रमिक की मौत पर स्वजन ने किया फैक्ट्री गेट पर हंगामा
» औरैया में वकील पर दुष्कर्म का आरोप लगा पेड़ पर चढ़ महिला ने किया हंगामा
» बागपत में अपह्रत व्यापारी बरामद, फोन पर मांगी थी एक करोड़ की फिरौती
» मेरठ में महिला की हत्या कर टुकड़े-टुकड़े किया शव, सर काट ले गए
» वाराणसी में लोगों ने वाहनों में भराया पेट्रोल तो निकला पानी,पेट्रोल पंप सीज
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ