उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। दूसरे राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 3809 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 2462, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 1350, बसपा के महेश पाल को 965 मत मिले हैं।उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में भाजपा श्रीकांत कटियार को 2033 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 997, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 762, बसपा के महेश पाल को 517 मत मिले हैं। पहले पोस्टल बैलट की गिनती के बाद ईवीएम से काउंटिंग होने पर सुबह नौ बजे से रुझान आना शुरू हो गए हैं।
मतगणना के 14 राउंड पूरे होते ही विधानसभा में प्रत्याशी की हार-जीत तय होने लगी। मतगणना 14 टेबल पर हुई। जहां प्रत्येक टेबल पर 14 बूथों पर पड़े वोट गिने गए। विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,43,008 मतदाताओं के बीच 1,73,403 ने वोट डाले थे।दोपहर तक चलने वाली मतगणना के कुल 37 राउंड हुए। 136 कर्मचारी लगाए गए। मतगणना कार्य की निगरानी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से ऑनलाइन की गई है। विधानसभा क्षेत्र के 507 पोलिंग बूथों पर मत पड़े थे। उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन कराए थे, लेकिन मैदान में आठ दलीय और दो निर्दलीय प्रत्याशी सहित कुल 10 प्रत्याशी रहे।
» उन्नाव में श्रमिक की मौत पर स्वजन ने किया फैक्ट्री गेट पर हंगामा
» अमर शहीद गुलाब सिंह की जन्म शताब्दी पर पहुंचे सांसद साक्षी महाराज
» उन्नाव में सामने आया अनोखा किस्सा, जिसकी हत्या में बेगुनाह जेल गया वह महाराष्ट्र में जिंदा मिली
» उन्नाव मे दुष्कर्म पीडि़ता की मौत के बाद से गांव में तैनात है पुलिस-पीएसी, फिर भी बच्चा हुआ गायब
» लखनऊ में साइबर जालसाजों का आतंक, चार खातों से उड़ाए 1.98 लाख रुपये; मुकदमा दर्ज
» यूपी में पांच लाख के पार हुई मरीजों की संख्या, 2112 नए कोरोना पॉजिटिव
» लखनऊ में दीपावली को लेकर अस्पताल-एंबुलेंस अलर्ट, बेड रिजर्व
» कोरोना वैक्सीन के लिए गलत ब्योरा देने पर निरस्त होगा अस्पताल का लाइसेंस
» 59 लोगों से 9.76 करोड़ की ठगी, कंपनी के छह निदेशकों पर दर्ज हुआ केस
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ