उन्नाव, । थानाक्षेत्र के झंडियन खेड़ा गांव के मजरे गोहना में रविवार सुबह एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में फंदे पर लटकता मिला। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में विधिक कार्रवाई कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। मृतका के पिता ने उसके पति सहित चार ससुरालियों पर दहेज हत्या व उत्पीडऩ की तहरीर दी है। बता दें कि रायबरेली जिला के लालगंज थाने के गांव सुआ खेड़ा निवासी पूजा पुत्री रामसागर की शादी पांच वर्ष पूर्व अचलगंज थानाक्षेत्र के झंडियन खेड़ा निवासी नन्हक्के के बेटे नितिन से हुई थी। उसके एक चार साल का बेटा है। रविवार दोपहर उसके देवर विपिन ने फोन से पूजा के स्वजन को उसके फांसी लगाने की सूचना दी। रोते बिलखते मायके वाले उसके घर पहुंचे। सूचना पर सीओ बीघापुर डीपी सिंह, इंस्पेक्टर अचलगंज संदीप शुक्ला व हल्का प्रभारी नीरज सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना एसडीएम को दी। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। स्वजन ने बताया कि मृतका तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। पति नितिन खाड़ी देश में वाहन चालक है वह दीपावली पर गांव आया है। इंस्पेक्टर अचलगंज ने बताया कि ससुराली जनों के खिलाफ तहरीर मिली है। उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
» द्ध दंपती ने डीएम-एसपी के सामने डाला डीजल
» गंगा नहाने गए सात किशोर डूबे, चार के मिले शव
» दारोगा ने थाने में फरियादी को दी थीं गालियां, निलंबित
» नर्सिंग होम में नर्स से सामूहिक दुष्कर्म, हत्या करके शव फंदे पर लटकाया
» महिला से अश्लील बातें करते दारोगा का वीडियो वायरल, निलंबित
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ