उन्नाव,। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव चहलहा के मजरा हुलासीखेड़ा निवासी 30 वर्षीय हेमनाथ पुत्र मूलचंद गांव निवासी 22 वर्षीय नवनीत पुत्र राजेश कुमार के साथ बाइक से बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव अहिरन पुरवा में शटरिंग लगाने जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक नगर के बाइपास स्थित बोधेश्वर मंदिर के पास पहुंची तो अज्ञात वाहन ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी।घटना में दोनों गंभीर घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टर ने नवनीत को मृत घोषित कर दिया और मेघनाथ को गंभीर देख ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया। जहां ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई। एक गांव के दो युवकों की मौत होने से स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं।स्वजन के अनुसार हेमनाथ की पत्नी सोनम देवी को चार दिन पूर्व ही बेटा हुआ था। पति का शव देख वह रो-रोकर बेहोश हो गई। हेमनाथ के बड़े भाई प्रेमचंद व हरिश्चंद्र हैं। वहीं, नवनीत अपने पीछे दो भाई अमित व विनीत के अलावा मां मीना को रोता छोड़ गया है। दोनों शटरिंग लगाकर परिवार पालते थे।
» ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर लोन नदी रोड पर पलटी, दो की मौत, छह घायल
» मिनी माल में दिन दहाड़े आठ लाख की लूट
» युवती पेट्रोल डालकर एसपी ऑफिस पहुंच गई आत्मदाह का प्रयास
» पेट्रोल पंप कर्मी ने खुद को मारी गोली
» उन्नाव में भाजपा जिलामंत्री समेत नौ पर लूट, छेड़छाड़ व बलवा का मुकदमा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ