उन्नाव, । जिले में अजीब मामला सामने आया है जिसमें एक 70 वर्षीय वृद्धा ने 75 वर्षीय वृद्ध पर घर में घुसकर कपड़े फाडऩे व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया। उसका कहना है कि शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपित चला गया। शिकायत सुनकर चौंकी पुलिस अब जांच की बात कह रही है। फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्धा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे गांव निवासी 75 वर्षीय रघुवीर ङ्क्षसह उसके घर में घुस आया। उसके कपड़े फाड़कर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध पर आरोपित ने मारपीट कर धमकाते हुए चला गया। थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि इस उम्र के लोगों के बीच यह मामला जानकर हैरानी हुई। रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रहे हैं। वृद्ध से पूछताछ की जाएगी।
» महिला से अश्लील बातें करते दारोगा का वीडियो वायरल, निलंबित
» उन्नाव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज
» ज्वैलर्स की दुकान से लाखों के जेवर ले उड़े टप्पेबाज
» गैंगस्टर व भूमाफिया बीरबल गुजाराती की 4 करोड़ 27 लाख की संपत्ति कुर्क
» अवैध खनन रोकने गए वन दारोगा को रास्ते में बनाया बंधक
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ