उन्नाव, । थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 10 वर्षीय बालिका से गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया। उसके पिता ने थाने में युवक के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुष्कर्म, पाक्सो व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। आसीवन थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 10 वर्षीय बालिका को गांव निवासी एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ बीती मंगलवार रात करीब नौ बजे नमकीन दिलाने के बहाने एक सुनसान घर में लिवा ले गया और उससे दुष्कर्म किया। बालिका ने बताया कि युवक उसके आता-जाता था। उसने जब उससे कहाकि काम से उसकी मां बुला रही है तो वह उसके साथ चली गई। इसके बाद वह उसे गांव निवासी रामभगवान के सुनसान मकान में ले गया और जबरदस्ती करने लगा। जब उसने शोर मचाया तो उसने उसका मुंह हाथ से दबा दिया और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। एसओ अनुराग ङ्क्षसह ने बताया कि पिता की तहरीर पर प्रदुमन ङ्क्षसह के विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की सूचना पर सीओ विक्रमाजीत ङ्क्षसह ने भी थाने पहुंचकर बालिका को मेडिकल के लिए भेजा है।
» महिला से अश्लील बातें करते दारोगा का वीडियो वायरल, निलंबित
» उन्नाव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज
» ज्वैलर्स की दुकान से लाखों के जेवर ले उड़े टप्पेबाज
» गैंगस्टर व भूमाफिया बीरबल गुजाराती की 4 करोड़ 27 लाख की संपत्ति कुर्क
» अवैध खनन रोकने गए वन दारोगा को रास्ते में बनाया बंधक
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ