उन्नाव, । कड़ाई और कार्रवाई के निर्देशों-दावों के बावजूद अवैध खनन करने वाले बेलगाम हैं। बुधवार की रात चल रहे मिट्टी के अवैध खनन को रोकने के लिए गार्ड के साथ बाइक से पहुंचे वन दारोगा का रास्ता खनन माफिया ने कार लगाकर रोक दिया। तब तक रास्ते पर बंधक बनाए रखा, जब तक खनन स्थल से डंपर और बुलडोजर सुरक्षित निकल नहीं गए। थाने में पुलिस ने वन कर्मियों की तहरीर लेने से मना कर दिया। जिला वन अधिकारी (डीएफओ) ने जब एसपी से बात की तो कार्यवाही शुरू हुई है मामला माखी क्षेत्र का है। यहां मवई, भतांवा, महीपत खेड़ा व ङ्क्षसधुपुर जाने वाले कच्चे मार्ग पर बुधवार देर रात खनन माफिया का बुलडोजर वन विभाग की भूमि पर चला। इस दौरान 10 फीट से अधिक गहरा गड्ढा कर दिया। वन विभाग का गार्ड उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बजाय ग्रामीण को साथ लेकर खनन स्थल पर पहुंच गया। कार सवार खनन माफिया ने गार्ड से अभद्रता करते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई। मामला बिगड़ता देखकर गार्ड खनन माफिया की कार का फोटो लेकर वापस लौट गया। इसके कुछ देर बाद गार्ड के साथ पहुंचे वन दारोगा रामदत्त खनन कर रहे लोगों को पकडऩे के लिए पहुंचे।खनन स्थल तक पहुंचने से पहले उनकी बाइक के आगे कार लगाकर खनन माफिया ने रोक दिया। इतने में डंपर और बुलडोजर शहर की ओर भगा दिए गए। घटना की लिखित सूचना माखी थाने में वन दारोगा ने दी तो पुलिस ने तहरीर लेने से इन्कार कर दिया। डीएफओ ईशा तिवारी ने बताया कि विभागीय गार्ड व वन दारोगा को बिना पुलिस बल के पहले मौके पर जाना नहीं चाहिए था। एसपी ने संबंधित थाना पुलिस को एफआइआर के निर्देश दिए है। एसडीएम सदर सत्यप्रिय ङ्क्षसह ने बताया कि संबंधित गांव में खनन स्थल का मौका निरीक्षण करूंगा, जल्द ही इस पर कार्रवाई भी होगी।एसडीएम से रिपोर्ट लूंगा। हर बैठक में अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के साथ एफआइआर के आदेश दे रहा हूं, फिर भी लापरवाही कैसे हो रही है, दिखवाता हूं। - रवींद्र कुमार, डीएम
» गृह कलह से उब कर युवती ने खाया जहर
» उन्नाव सपा नेता की एक करोड़ की संपत्ति जप्त
» पीड़ित पत्रकार ने शिकायती पत्र देकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव से लगाई न्याय की गुहार
» स्कूल का जर्जर पिलर व गेट गिरने से छात्र की दबकर मौत
» युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो वायरल होने पर दीवान गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ