लखीमपुर (खीरी) जनपद के कोतवाली निघासन क्षेत्र पुलिस चौकी झंडी के अंतर्गत गांव हरसिंगपुर में एक बार फिर शातिर अपराधी की 13 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अपराधियों पर बाबा का बुलडोजर लगातार चलता जा रहा है निघासन क्षेत्र पुलिस चौकी झंडी के अंतर्गत गांव हरसिंगपुर के शातिर अपराधी नासिर पुत्र कुनै व मंसूर पुत्र नासिर की अवैध 13 लाख की संपत्ति अंग्रेजी बाजा बजा बजा कर कुर्क की गई।इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा निघासन थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर गांव के नासिर व मंसूर पर गैंगेस्टर का भी मुकदमा दर्ज हैं बताया जाता है की नासिर व मंसूर गौकसी का कार्य करते थे निघासन क्षेत्र के अंतर्गत प्रशासनिक अमला पुलिस बल व ढोल बाजे के साथ हरसिंगपुर गांव पर पहुंच गए देखते ही देखते मौके पर भारी मजमा जमा हो गया प्रशासन ने शातिर अपराधी नासिर व मंसूर की अवैध सम्पति को सीज कर दिया इस दौरान नासिर व मंसूर के घर से एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर गाड़ी को भी सुपुर्दगी में ले लिया गया ,इस दौरान मौके पर निघासन तहसीलदार राकेश कुमार पाठक व निघासन कोतवाल चन्द्रभान यादव व झंडी चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह, व काफी पुलिस बल मौजूद रहे।वही निघासन में पलिया रोड पर कुछ लोग दबंगई के साथ पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं प्रशासन की उस पर भी नजर पड़ सकती है।
» लखीमपुर में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
» लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य गवाह पर ताबड़तोड़ फायरिंग
» लाइनमैन गोकुल की आत्महत्या के मामले में जेई और सहयोगी गिरफ्तार
» गोला मे आई जी लक्ष्मी सिह का प्रोग्राम हुआ कैंसिल
» निघासन थाना पुलिस के खौफ से अपराधी ने अपराध न करने की खाई कसम
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ