लखीमपुर {खीरी} सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमियाबेहड़ क्षेत्र से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है आपको बताते चलें कि आज दिनांक 07/04/2022 को स्वास्थ्य विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है इस दौरान रमियाबेहड़ कस्बे में स्थित कई महीनों से चल रहे अवैध हॉस्पिटल श्रद्धा नर्सिंग होम व जय गुरुदेव मार्केट ढखेरवा बाजार में स्थित मेघा विक्रम क्लीनिक को प्रशासन की मौजूदगी में तत्काल सीज कर दिया गया है जिससे क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है आपको बता दें कि इसी क्रम में अवैध हॉस्पिटल भारती हॉस्पिटल, राय हॉस्पिटल, व एमडी हॉस्पिटल को नोटिस चस्पा कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है छापेमारी के दौरान तेजतर्रार व ईमानदार ऑफिसर और झोलाछाप डॉक्टरों पर पैनी नजर रखने वाले सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा, एसडीएम धौराहरा, तहसीलदार धौराहरा संतोष शुक्ला, चौकी इंचार्ज कफारा मय पुलिस बल सहित मौके पर उपस्थित रहे।
» लाइनमैन गोकुल की आत्महत्या के मामले में जेई और सहयोगी गिरफ्तार
» गोला मे आई जी लक्ष्मी सिह का प्रोग्राम हुआ कैंसिल
» निघासन थाना पुलिस के खौफ से अपराधी ने अपराध न करने की खाई कसम
» जेई ने एक रात के लिए की पत्नी की डिमांड तो लाइनमैन ने उठाया खौफनाक कदम
» हरसिंगपुर गांव में शातिर अपराधी की 13 लाख की संपत्ति कुर्क की गई
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ