सम्भल, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सम्भल शहर में पोस्टर चिपकाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवकों ने पोस्टर चिपकाकर नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की थी। दोनों ने शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह के पोस्टर लगाए थे। लेकिन, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज से युवकों को चिहि्न्त किया और तलाश करके गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।एक टीवी चैनल पर लाइव डिबेट कार्यक्रम के दौरान भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने मुस्लिम समाज के नवी मुहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसी के चलते देश भर में मुस्लिम समाज के लोग नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। सम्भल में भी रविवार की रात अस्पताल चौराहे समेत कई स्थानों पर पोस्टर लगाए गए थे। इतना ही नहीं पोस्टर पर लाल पैन से क्रास के निशान भी बनाए गए थे। इसमें लिखा गया था- Arrest Nupur Sharma। पुलिस ने सोमवार की सुबह सबसे पहले पोस्टर हटवाने का काम किया। इसके बाद पोस्टर लगाने वालों की पहचान करने में जुट गई। मंगलवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दो युवकों की पहचान की। जो कासिम अली निवासी हातिम सराय और हाफिज हिलाल रजा नूरी निवासी पंजू सराय के रहने थे। पहचान होने के बाद पुलिस ने छापा मारकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।एएसपी आलोक कुमार जायसवाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन लोगों ने शहर का माहौल खराब करने के इरादे से यह पोस्टर लगाए गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवकों की गिरफ्तारी के बाद अब यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर दोनों युवकों से ऐसा करने के लिए किसने कहा था। उसकी पहचान होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ