शामली, । नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है कि पिछले एक माह से एक व्यक्ति उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। नौ वर्षीय बालिका जब भी उसके घर के आसपास से गुजरती थी तो वह भद्दे कमेंट करता था और कईं बार उसका हाथ भी पकड़ा। एक-दो बार गली में खींचने का प्रयास किया। बालिका ने यह बात अपने परिवारवालों को बताई तो परिवार वालों ने बच्ची को दूसरे रास्ते से आने-जाने का सुझाव दिया।पुलिस को दी गई तहरीर में स्वजन ने कहा है कि रास्ता बदलने के बावजूद भी आरोपित ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और एक दिन बालिका के हाथ पर ब्लेड और चाकू से हमला कर दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर स्वजन ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस एंटी रोमियो स्क्वायड ने भविष्य में इस तरह की घटना होने पर सूचित करने के लिए कहा। बुधवार को जब बच्ची जा रही थी तो आरोपित ने फिर उसी तरह की हरकत की। बच्ची ने इसकी सूचना स्वजन को दी। सूचना पर एंटी रोमियो स्क्वायड मौके पर पहुंचा।पुलिस ने आरोपित में ले लिया है। स्वजन ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपित का नाम अलीम पुत्र अजीम बताया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ