श्रावस्ती, । बड़का धर्मांतापुर गांव में भाई ने बहन की हत्या कर शव घर के आंगन में दफना दिया। तीन दिन पूर्व ग्रामीण की शिकायत पर सिरसिया थाने की पुलिस हरकत में आई। घर की घेराबंदी कर युवती की तलाश शुरू की गई। गुरुवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आंगन में खोदाई करवाकर शव बाहर निकाला गया।धर्मंतापुर निवासी संजय कुमार ने 18 जुलाई को सिरसिया थाने में तहरीर देकर बताया था कि गांव के रमेश कुमार ने अपनी बहन की हत्या कर शव गायब कर दिया है। संभावना है कि आरोपित ने शव को घर के आंगन में दफना दिया है। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। आरोपित के घर पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया। शव की तलाश शुरू हुई।अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आशुतोष के साथ सिरसिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस व फारेंसिक टीम के साथ पहुंचे। घर के आंगन में खोदाई शुरू हुई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग सात फीट गहराई में युवती का शव दिखा। इसे देखते ही वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फारेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए।गांव में चर्चा है कि युवती का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार के लोगों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। युवती अपने प्रेमी से विवाह करना चाहती थी। ऐसे में उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्याकर शव को दफना दिया गया। गांव के लोग आनर किलिंग की संभावना जता रहे हैं।घर के आंगन से युवती का शव बरामद होने के बाद फिलहाल पुलिस इस मामले में मौन है। सिरसिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बिना पड़ताल किए कुछ भी कह पाना मुश्किल है। युवती की मौत किन परिस्थितियों में हुई? हत्या हुई तो इसके पीछे क्या कारण हैं? इन सवालों का जवाब तलाशा जा रहा है। सही तथ्य मिलने के बाद जानकारी दी जाएगी।
» आर्थिक सहायता दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोधी महासभा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
» टेली लॉ द्वारा आम जन मानस तक पहुचाए कानूनी सहायता -अतुलित राय सी एस सी प्रमुख उत्तर प्रदेश
» हत्या के मामले में यूपी अव्वल तो दूसरे पायदान पर बिहार
» हजारों नशीली गोलियां और इंजेक्शन की खेप बरामद, चार गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ