सम्भल। सम्भल में एक युवक की हत्या करके शव दूसरे क्षेत्र के गड्ढे में फेंक दिया गया। शुक्रवार की सुबह गड्ढे में शव पड़ा होने की जानकारी होने पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराई। पता चला कि युवक बबराला के राजेश के रूप में हुई है।परिवार वालों के मुताबिक युवक की हत्या की गई है। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल में जुट गई है। गड्ढे के पास में एक लावारिस बाइक भी मिली है। शुक्रवार को करीब 11:30 बजे गांव खलीलपुर के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया कि उनके गांव से करीब 200 मीटर दूर धनारी मार्ग पर गड्ढे में एक शव पड़ा है।पुलिस जब मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला तो वह खून से लथपथ था। नाक और मुंह में खून बह रहा था। शव की शिनाख्त 26 वर्षीय युवक राजेश उर्फ शिवकुमार पुत्र रामरतन निवासी मुहल्ला यादव कालोनी बबराला के रूप में हुई है। जो मूल रूप से खेल गांव का रहने वाला है।परिवार वालों के मुताबिक युवक कल शाम घर से निकला था और देर रात तक घर नहीं पहुंचा था। इस पर उसकी तलाश शुरू की गई थी। सुबह भी उसकी तलाश की जा रही थी। परिवार वालों ने राजेश की हत्या कर शव गड्ढे में फेंके जाने की आशंका जताई है।प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया घटना हत्या की प्रतीत हो रही है। जांच के बाद ही पूरी घटना स्पष्ट हो सकेगी। उधर क्षेत्र में तैनात दो कांस्टेबल जैसे ही सुबह को ड्यूटी से लौट रहे थे तो उन्हें इसी स्थान पर एक बाइक लावारिस रूप में मिली थी। जिसे लेकर थाने आ गए थे। बाइक राजेश की बताई जा रही है।
» सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को जांच पैनल की रिपोर्ट पर उचित कार्रवाई करने का दिया निर्देश
» श्रावस्ती में खोदाई में सात फीट नीचे मिला युवती का शव
» हाथों में आइफोन और नई बाइकों से सैर-सपाटा, खुला राज गिरफ्तार
» आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर किन्नरों ने पुलिस चौकी पर काटा हंगामा
» पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ