यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

पहले पिता-पुत्र ने की गोकशी, फिर खुद ही पुलिस को सूचना दी


🗒 शनिवार, जुलाई 30 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
पहले पिता-पुत्र ने की गोकशी, फिर खुद ही पुलिस को सूचना दी

सम्भल।  सम्भल जनपद में एक अजब घटना को अंजाम दिया गया है। नखासा थाना क्षेत्र में चार दिन पहले गांव पीपली रहमापुर के जंगल में एक गोवंशीय पशु का कटान ग्राम प्रधान व उसके पिता ने चार लोगों के साथ मिलकर कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी और मांस भी बरामद करा दिया।इस घटना को अंजाम जिले का माहौल खराब करने के इरादे से दिया गया था। इन्हें पशु एक किसान ने उपलब्ध कराया था जबकि उसने पूछताछ में पशु चोरी होने की बात कही थी। पुलिस ने ग्राम प्रधान और उसके पिता समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।गांव पीपली रहमापुर के जंगल में 26 जुलाई को कुछ लोगों ने पशु के अवशेष पड़े देखे तो भीड़ एकत्र हो गई। इस मामले की सूचना ग्राम प्रधान के पिता भूरे ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। ग्राम प्रधान के पिता पुलिस को मांस भी बरामद करा दिया।इसके बाद पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शनिवार को एसपी चक्रेश मिश्रा ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान के पिता भूरे ने जिले का माहौल खराब करने के लिए पशु का कटान किया था। खुद ही पुलिस को मांस भी बरामद करा दिया था।जांच के बाद पता चला कि ग्राम प्रधान व उसके पिता ने इस घटना को अंजाम दिया है। जबकि पशु स्वामी रामगोपाल ने अपना पशु इन्हें कटान के लिए दिया था।जांच के बाद ग्राम प्रधान मोहम्मद नवी इसके पिता पिता भूरे, तौफीक निवासी पीपली रहमापुर और पशु स्वामी रामगोपाल निवासी सद्दू सराय को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और चाकू भी बरामद किया है। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।

उत्तर प्रदेश से अन्य समाचार व लेख

» आर्थिक सहायता दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोधी महासभा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

» टेली लॉ द्वारा आम जन मानस तक पहुचाए कानूनी सहायता -अतुलित राय सी एस सी प्रमुख उत्तर प्रदेश

» पत्रकारिता के नैतिक आयाम स्वच्छ एवं नशा मुक्त भारत विषय में संगोष्ठी का आयोजन एवं विशिष्ट पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

» हत्‍या के मामले में यूपी अव्‍वल तो दूसरे पायदान पर बिहार

» हजारों नशीली गोलियां और इंजेक्शन की खेप बरामद, चार गिरफ्तार

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l